– एचआईवी एड्स समेत टीबी की हुई जांचे व उपचार
– जिला अस्पताल में लगे कैंप का लाभ उठाते लोग।
फतेहपुर। जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देशानुसार एचआईवी व एड्स के प्रचार-प्रसार हेतु जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें हेपेटाइटिस ए, बी, सी, एचआईवी एड्स की जाचें तथा टीबी की भी जॉचे एवं उपचार की व्यवस्था की गयी। कैम्प में लोगों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के साथ जिला क्षयरोग अधिकारी, पुनीतवीर विक्रम, मो० नसीम, राकेश कुमार, अतुल कुमार, शीलू श्रीवास्तव, नीतू यादव, प्रशान्त चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहें।
