बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में एक युवक ने शादीशुदा होते हुए दूसरी शादी की. वो भी सिर्फ दहेज की खातिर. मगर दूसरी शादी के बाद नई दुल्हन पर भी वो जुल्म करने लगा. दुल्हन ने बताया कि पति ने सुहागरात के बाद से ही बेडरूम के कई वीडियो बना लिए. फिर उन वीडियो को दुबई में रहने वाले अपने दोस्तों को भेज दिया. यही नहीं, दुल्हन को अपने दोस्तों संग सोने पर भी मजबूर किया. दुल्हन ने भी पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पति फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
दुल्हन का ये भी दावा है कि उसके पति के पहले से ही 19 महिलाओं संग अवैध संबंध थे. मामला पुट्टेनहल्ली थाना क्षेत्र का है. पीड़िता ने बताया- सितंबर 2024 में मेरी सैयद इनामुल नामक शख्स के साथ शादी हुई थी. उसने हमसे ये बात छिपाई थी कि वो पहले से ही शादीशुदा है. फिर सुहागरात पर सैयद ने हमारा संबंध बनाते हुए वीडियो बना लिया. उसने बेडरूम में कैमरा छिपाकर रखा था.