मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक 11वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो इंजीनियरिंग के एक छात्र ने एआई से बनाया गया है। युवक कई दिनों से छात्रा को स्कूल जाते समय छेड़ता था। अब एआई के वीडियो से उसे ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, शहडोल जिले की कक्षा 11वीं की 16 वर्षीय छात्रा को स्कूल आते-जाते समय बम्होरी के इंजीनियरिंग का एक छात्र अर्जुन लगातार परेशान कर रहा था। वह छात्रा का पीछा करता था। रास्ते में अश्लील हरकतें कर जबरन बातचीत करने की कोशिश करता था। छात्रा के इनकार करने पर उसे धमकी देता था कि तुम्हें बर्बाद कर दूंगा। मामला तब गंभीर हो गया जब 31 अगस्त को आरोपी ने छात्रा की फोटो AI के जरिए एडिट की और निर्वस्त्र कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
आरोपी ने पीड़िता के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अन्य लोगों को भी मैसेज भेजना शुरू कर दिया। 1 सितंबर को भी आरोपी स्कूल जाते समय रास्ते में पीछा करते हुए छात्रा को परेशान करता रहा। बाद में पीड़िता ने पूरा घटनाक्रम अपने परिजनों को बताया और 2 सितंबर को अपने परिजनों के साथ थाना धनपुरी पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।
News Wani
