आगरा में एक प्रेमी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह घटना थाना फतेहाबाद क्षेत्र के एक गांव की है. जानकारी के मुताबिक रविवार को विवाहित महिला ने रात को पति और घरवाले जब छत पर सोने चले गए तो उसने फोनकर कर प्रेमी को घर में बुला लिया. इस बीच पति को प्यास लगी तो वह पानी पीने नीचे आया. पत्नी के कमरे से किसी पुरुष की आवाज सुन उसने अन्य सदस्यों को बुलाया. इसके बाद कमरे का दरवाजा खुलवाया गया, लेकिन अंदर कोई नहीं मिला. तभी पति की नजर एक बड़े संदूक पर पड़ी, जिसकी एक कुंडी अंदर की तरफ थी. संदूक खोलने पर प्रेमी अर्धनग्न अवस्था में मिला.
इसके बाद पति ने जमकर लाठियां बरसाई. प्रेमी का संदूक में छुपने और उसकी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और पूरे गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल ग्रामीणों ने प्रेमी की पिटाई के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया है और पुलिस आगे की जांच में जुटी है. युवक के संदूक में मिलने की बात ग्रामीणों को पता चली तो वे भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ने भी उसकी पिटाई की. ग्रामीणों में चर्चा है कि युवक महिला के पति की गैरमौजूदगी में घर आता था. लेकिन रविवार को महिला का पति घर पर था, लेकिन वह परिवार के अन्य सदस्यों संग छत पर सो रहा था.
इस बीच महिला ने करीब 11.30 बजे प्रेमी को फोन कर घर बुला लिया. इस बीच पति पानी पीने नीचे आया तो पत्नी की करतूत खुलकर सामने आ गई. इंस्पेक्टर फतेहाबाद डीपी तिवारी ने बताया कि एक युवक को लोगों ने पुलिस को सौंपा है. अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.