Breaking News

दरिंदगी की हदें पार: पत्नी की हत्या कर रातभर शव के पास बैठा रहा पति!

झारखंड के गुमला में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां शराब के नशे में धुत एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी. वह रहम की गुहार लगाती रही, लेकिन पति उसे हॉकी की स्टिक से पीटता रहा. इस घटना में महिला की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद पति पूरी रात पत्नी की लाश के पास बैठा रहा. आरोपी पति का नाम किशोर टोप्पो है, वहीं पत्नी का नाम सलोनी टोप्पो है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिस वक्त पति अपनी पत्नी को पीट रहा था, उसका बेटा वहीं पर था, लेकिन वह डर के मारे घर के एक कमरे में जाकर छिप गया.

पत्नी की हत्या के बाद पति उसकी लाश के पास रात भर बैठा रहा. मामले का खुलासा तब हुआ, जब आसपास के ग्रामीण आरोपी के घर पहुंचे. घर का दरवाजा बंद था. ग्रामीणों ने आवाज लगाई तो बेटा दरवाजे खोल नहीं रहा था. इसके बाद गांववालों ने घर के दरवाजे को तोड़कर आरोपी किशोर टोप्पो को पकड़ा और पूरे मामले की सूचना गुमला के जारी थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पुंडी गांव के रहने वाले किशोर टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया. उसकी मृतक पत्नी सलोनी के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

वहीं घटना को लेकर मृतका के बेटे आयुष टोप्पो के बयान के आधार पर पूरे मामले को दर्ज करते हुए तहकीकात में जुट गई है. जारी थाना क्षेत्र की सिकरी पंचायत के पुण्डी गांव के रहने वाले किशोर टोप्पो और उनकी पत्नी सलोनी शनिवार को हाट बाजार में खेत में से उपजी आलू को बेचने गए थे. बाजार से लौटते वक्त पति किशोर ने शराब पी ली. पत्नी पति को अत्यधिक शराब पीने से रोकती रही, इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया. हालांकि थोड़ी देर बाद दोनों शांत होकर और फिर बाजार से अपने घर पहुंचे. रात में खाना खाने के दौरान दोनों में फिर किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. इसी विवाद में पति किशोर टोप्पो ने घर में रखी हॉकी स्टिक उठाकर पत्नी सलोनी की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. पत्नी की तड़प तड़प कर घर में ही मौत हो गई.

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *