फतेहपुर। द राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज गांधी के भांजा सुधांशु रंजन ने 828 वीं रैंक लाकर आईएएस की परीक्षा क्वालीफाई किया है। इस दौरान मनोज गांधी के घर में खुशी की लहर दौड़ गई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया है। सुधांशु रंजन के पिता राम नारायण साहू सेवानिवृत्ति लेखपाल हैं जबकि उनके बड़े दादा राज बहादुर साहू अधिवक्ता है। वही चाचा संतोष कुमार साहू अपर आयुक्त जीएसटी अयोध्या में कार्यरत हैं। वहीं उनके दूसरे चाचा वीरेंद्र साहू डिप्टी कमिश्नर जीएसटी निवासी बदनपुर जिला हमीरपुर है। वर्तमान में सुधांशु एक बहुराष्ट्रीय कंपनी बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है और अब अब उनका चयन आईएएस की परीक्षा में हुआ है तो अब उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। बता दें कि समाजसेवी मनोज गांधी की बहन हमीरपुर में ब्याही है और भांजे सुधांशु रंजन के द्वारा आईएएस की परीक्षा क्वालीफाई होने पर फतेहपुर में भी मामा मनोज गांधी के यहां खुशी का माहौल है और लोगों ने एक दूसरे को बधाई दिया है।

News Wani