कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां मोबाइल नहीं मिलने पर नाराज बच्चे नें घर में फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक की पहचान प्रद्युम्न के रूप ने हुई है. वो 8वां कक्षा में पढ़ता था. उसकी उम्र बारह साल बताई जा रही है. परिवार वालों को मामले की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया. सूचना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले कर छानबीन शुरू की. परिजनों के कार्रवाई से इनकार करने पर पुलिस ने पंचनामा कर शव को परिवार को सौंप दिया. मामला कानपुर देहात में अकबरपुर कोतवाली के कुईतखेड़ा गांव का है. बताया जा रहा मंगलवार की सुबह प्रद्युम्न ने मोबइल मांगी, लेकिन उसे मोबाइल नहीं मिली. मोबाइल न मिलने से प्रद्युम्न नाराज हो गया. वह गुस्से में घर के अंदर गया और फांसी लागा ली. घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. इकलौते बेटे की मौत के बाद इसकी मां बदहवास हो गई है.
