Breaking News

“”इश्क़ जो समाज ने न माना: आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए तो अवैध रिश्ते में चाची -भतीजे ने खा लिया जहर””

उन्हें प्यार था. मगर ऐसा प्यार जो समाज की नजरों में जायज नहीं था. हो भी क्यों ना. एक तो प्रेमिका पहले से ही शादीशुदा थी. ऊपर से जिससे वो प्यार करती थी, वो रिश्ते में उसका भतीजा लगता था. फिर भी दोनों समाज और रिश्तों की परवाह न करते हुए अफयेर चलाते रहे. उन्होंने ये भी नहीं सोचा कि आगे चलकर इस प्रेम कहानी का क्या अंजाम होगा? दो साल के अफेयर में जब पति ने पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ा तो वो बौखला उठा. बात इतनी बढ़ी की दोनों के मिलने पर पाबंदी लग गई. न ही चाची अपने भतीजे संग जुदाई बर्दाश्त कर पा रही थी. न ही भतीजा अपनी चाची से मिले बिना रह पा रहा था. घर में लड़ाई झगड़े होने लगे. मामला पुलिस तक भी पहुंचा. वहां समझौता हो गया. मगर चाची ने इस बीच जहर खाकर जान दे दी. जब भतीजे को ये बात पता चला तो उसने भी चाची के वियोग में जहर खा लिया. आनन-फानन में भतीजे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहां तो जिंदगी की जंग लड़ रहा है. मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के हटवा रामपुर का है. यहां रहने वाले 36 वर्षीय पिंटू की शादी विमला देवी से हुई थी. पहले तो सब कुछ सही था. दोनों के तीन बच्चे भी हुए. मगर दो साल पहले पिंटू के 20 वर्षीय भतीजे विशोक उर्फ रामराज के साथ विमला देवी की नजदीकियां बढ़ गईं. पिंटू किसी दूसरे शहर में काम करता है. वो कभी कबार ही घर आता था. इसलिए विमला और विशोक अक्सर एक दूसरे के साथ समय बिताते.

मगर जब इस बात की भनक परिवार को लगी तो इस रिश्ते का खूब विरोध हुआ. पति पिंटू ने जब दोनों को एक बाद आपत्तिजनक हालत में देखा तो विमला का विशोक से मिलना-जुलना बंद करवा दिया. तंग आकर विमला ने जहर खाकर जान दे दी. फिर विशोक ने भी जहर खा लिया, जब उसने चाची की मौत की खबर सुनी तो. फिलहाल, जिला अस्पताल में विशोक का इलाज चल रहा है. इधर, विशोक की मां गुड़िया देवी ने बताया- विमला और विशोक दोनों आपस में मोबाइल पर बात करते थे. इसे लेकर दो साल पहले भी विवाद हुआ था. जिस पर बाद में समझौता भी हो गया था. लेकिन बाद में विमला देवी ने जहर खाकर जान दे दी. अब मेरे बेटे ने भी जहर खा लिया है.

दूसरी तरफ, विमला के भाई ने विशोक पर गंभीर आरोप लगाया है. कहा कि विशोक उनकी बहन को परेशान करता था. वो उससे संबंध बनाने की भी कोशिश करता था, जिस कारण विमला ने जहर खाकर जान दी है. विमला का भाई बोला- पुलिस भी हमारी FIR नहीं लिख रही. इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी हुई है. इस मामले में थाना प्रभारी से बात कर मामला दर्ज करवाया जाएगा. फिर डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद जांच कराई जाएगी. जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *