Breaking News

आरा में ममता ने मौत से की जंग, वर्दी में मां की पुकार सुनकर रो पड़ा पूरा अस्पताल!

बिहार के आरा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो एक मां की ममता का है. एक मां के उसे रिश्ते का है जो उसके बेटे के लिए भगवान और प्रकृति ने प्राकृतिक रूप से बनाया है. दरअसल एक किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया और जैसे ही होमगार्ड में ड्यूटी पर तैनात मां को इसकी जानकारी हुई तो वह भागते हुए सदर अस्पताल पहुंची. वहां उसका बेटा मृत पड़ा था लेकिन, मां की ममता ऐसी थी की वह अपने बेटे की मौत को मानने को तैयार नहीं थी. खुद ही कभी मृत बेटे को ऑक्सीजन देती तो कभी उसे सीपीआर देकर वापस जिंदा करने का प्रयास करती. मां की ममता के इस ह्रदयविदारक घटना का वीडियो दुख के साथ लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. बता दें कि आरा के नवादा थाना क्षेत्र के गोढना रोड की रहने वाले सुमन देवी और उनके पति संतोष शर्मा के पुत्र मोहित राज ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आसपास के लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद आरा डीएम ऑफिस में होमगार्ड सिपाही में कार्यरत मां सुमन देवी भागते हुए सदर अस्पताल पहुंची. यहां उन्होंने देखा कि उनका पुत्र मृत अवस्था में पड़ा है लेकिन, मां तो मां होती है. मां अपने बेटे की मौत पर यकीन ही नहीं कर पा रही थी. मां सुमन देवी ड्यूटी पर तैनात थी और वहीं से वर्दी पहने भागी आईं. डॉक्टरों के बताने के बाद भी वह अपने बेटे को मरा हुआ मानने को तैयार नहीं हुईं और मृत बेटे को अपने मुंह से ऑक्सीजन देने लगी. इससे भी उन्हें संतोष नहीं हुआ तो बेटे को सीपीआर देकर जिंदा करने का प्रयास करने लगी. बेटा वापस कैसे मिले जब उसकी सांसें पूरी तरह थम चुकी हैं. अंत में होमगार्ड मां अपने मृत बेटे के शव को पकड़ कर अचेत हो गई.  मां के इस दृश्य को देख मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं. हर कोई मां की ममता उसके दया और पुत्र मोह की चर्चा करने लगा. इस दौरान कई लोगों ने इस दृश्य को अपने कैमरे में भी कैद किया. थोड़ी ही देर बाद आरा के तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह वीडियो तैरने लगा. जो भी इस वीडियो को देख रहा वह एक बार मां के दर्द को सोचने पर मजबूर हो जा रहा है. मां कितनी बड़ी योद्धा होती है इसकी चर्चा लोग आपस में कर रहे हैं.

About NW-Editor

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा दांव: बिहार में 100 यूनिट तक मिलेगी फ्री बिजली, कैबिनेट की मंजूरी बाकी

बिहार:  विधानसभा चुनाव के करीब आने के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फोकस भी मुफ्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *