Breaking News

बॉब चित्रकला प्रतियोगिता में सानिया ने मारी बाजी – विजेताओं को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

फतेहपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय व खदरा शाखा के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को कंपोजिट विद्यालय खदरा में बॉब चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता में कुल 78 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय के प्रबंधक राजभाषा रामू तिवारी ने स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार का पुस्तक भेंट कर स्वागत किया। सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों सानिया को प्रथम पुरस्कार, रमांशी को द्वितीय पुरस्कार, दीपाली को तृतीय पुरस्कार ट्राफी एवं प्रमाण पत्र एवं शेष 75 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस मौके पर राजभाषा अधिकारी रामू तिवारी ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा राजभाषा हिंदी के साथ ही मातृ भाषाओं के उन्नयन हेतु लगातार प्रयासरत है और विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं को आयोजित कर प्रतिभाओं को निखारने का काम भी कर रहा है। विद्यालय प्रबंधन ने बैंक ऑफ बड़ौदा की इस पहल को सराहा। शाखा प्रबंधक खदरा अमरीश ने छात्र-छात्राओं के कला कौशल की प्रशंसा की।

About NW-Editor

Check Also

दीपावली पर्व के चलते सजने लगी पटाखा मंडी

– एमजी कालेज के ग्राउंड में आज से शुरू हो जाएगी खरीद-फरोख्त – एमजी कालेज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *