मध्य प्रदेश के धार जिले में हुई दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मामला कुक्षी थाना क्षेत्र के ग्राम आली का है, जहां एक अज्ञात आरोपी ने घर में घुसकर 5 वर्षीय मासूम की निर्मम हत्या कर दी. आरोपी ने धारदार हथियार से मासूम पर बेरहमी से वार किया. मासूम बच्चे का शव तीन टुकड़ों में बंट गया. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.
दरअसल धार जिले के कुक्षी थाना अंतर्गत ग्राम आली की धूलबयड़ी फलिया से यह वारदात सामने आई है. जानकारी के मुताबिक ग्रामवासी कालूसिंह के घर अपाचे बाइक से एक अज्ञात युवक आया. वह घर में घुसकर पलंग पर बैठ गया. कालूसिंह और उनकी पत्नी ने जब युवक से पूछताछ की कि कौन हो और क्यों आए हो. तभी अचानक वह घर में रखे धारदार हथियार को उठाकर लहराने लगा.