Breaking News

”धार में 5 साल की मासूमियत का कत्ल: बाइक से आया दरिंदा, कर गया 3 टुकड़े, लोग हुए हैरान”

 

मध्य प्रदेश के धार जिले में हुई दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मामला कुक्षी थाना क्षेत्र के ग्राम आली का है, जहां एक अज्ञात आरोपी ने घर में घुसकर 5 वर्षीय मासूम की निर्मम हत्या कर दी. आरोपी ने धारदार हथियार से मासूम पर बेरहमी से वार किया. मासूम बच्चे का शव तीन टुकड़ों में बंट गया. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.

 

 

 

दरअसल धार जिले के कुक्षी थाना अंतर्गत ग्राम आली की धूलबयड़ी फलिया से यह वारदात सामने आई है. जानकारी के मुताबिक ग्रामवासी कालूसिंह के घर अपाचे बाइक से एक अज्ञात युवक आया. वह घर में घुसकर पलंग पर बैठ गया. कालूसिंह और उनकी पत्नी ने जब युवक से पूछताछ की कि कौन हो और क्यों आए हो. तभी अचानक वह घर में रखे धारदार हथियार को उठाकर लहराने लगा.

मासूम पर किया हमला

इस दौरान घर में कालूसिंह, उनकी पत्नी और 5 वर्षीय बेटा विकास मौजूद थे. जबकि दो बेटियां बाहर खेल रही थीं. युवक के हाथ में हथियार देखकर कालूसिंह डरकर बाहर भाग गए, लेकिन इससे पहले कि उनकी पत्नी कुछ समझ पाती आरोपी ने मासूम विकास पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. हमले में बच्चे की गर्दन धड़ से अलग हो गई और शव के कई टुकड़े हो गए. मासूम की मां मौके पर बदहवास हालत में गिर पड़ी.

घटना से लोगों में आक्रोश

वहीं आरोपी अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही कुक्षी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी की बाइक को कब्जे में ले लिया है. मासूम विकास का शव पोस्टमार्टम के लिए कुक्षी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. इस दिल दहला देने वाली वारदात से पूरे क्षेत्र में मातम और आक्रोश का माहौल है.

आरोपी अरेस्ट

वही धार पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने पूरे घटनाक्रम को लेकर कहा कि पुलिस पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. वहीं घटना के सूचना के कुछ देर बाद ही आरोपी भी गिरफ्तार किया जा चुका है. वह जोबट के बागदी गांव का रहने वाला है. मानसिक रूप से विक्षिप्त होने का अंदेशा है और अपने गांव के घर से तीन से चार दिनों से लापता था, जिसे परिजन भी तलाश रहे थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है.

About SaniyaFTP

Check Also

MP में कफ सिरप बना काल: 20 बच्चों की मौत, कंपनी मालिक रंगनाथन गिरफ़्तार

मध्य प्रदेश के किडनी फेलियर से 20 मौतों के मामले पर बड़ा एक्शन हुआ है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *