Breaking News

हरियाणा के चौथे बजट मे 65 हजार सरकारी नौकरी,बुजुर्गों को 250 रुपए ज्यादा पेंशन और…

 

हरियाणा के CM मनोहर लाल ने वित्तमंत्री के तौर पर गुरुवार को विधानसभा में अपना चौथा बजट पेश किया। सीएम ने दावा किया कि हरियाणा 11.6% की विकास दर आगे बढ़ रहा है। कुल एक लाख 83 हजार करोड़ रुपए के इस बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया।

राज्य में 2014 यानि लगभग साढ़े आठ साल से सरकार की अगुवाई कर रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट में सभी को खुश करने की कोशिश की। इसमें युवाओं से लेकर खेल-खिलाड़ी, किसान और इंडस्ट्री सेक्टर के लिए कई घोषणाएं की गई।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बतौर वित्त मंत्री गठबंधन सरकार का चौथा बजट पेश किया। हरियाणा के 2023-24 बजट की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस बार 1 लाख 83 हजार 950 रुपए का बजट में प्रस्ताव किया है। यह पिछले वर्ष की अपेक्षा 11.6% की वृद्धि है। उन्होंने कहा कि नए बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *