Breaking News

पैसों के लालच में बेटे ने पिता की हत्या, नाबालिग साथी भी शामिल

घटना का खुलासा करते हुए एएसपी मुकेश चन्द्र उत्तम ने बताया कि 18 जुलाई की रात गिलौला के मीरामऊ निवासी चिनकू साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई थी। इस दौरान घर में रखा एक लाख 48 हजार रुपये भी गायब था। मामले में मृतक के पुत्र होली राम साहू ने अपने पिता की पैसों के लिए हत्या की आशंका जताते हुए गिलौला थाने में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया था।मामले का खुलासा करने के लिए एसपी घनश्याम चौरसिया ने गिलौला पुलिस के साथ एसओजी टीम को लगाया था। मंगलवार टीम ने मृतक के पुत्र सामेन्द्र व एक बालक को गिरफ्तार किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने हत्या की बात स्वीकार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त  छोटी लाठी, लकड़ी की फंटी तथा चोरी गया एक लाख 48 हजार रुपये बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय ले जाया गया। वहां से दोनों को जेल भेजा गया है।

पिता के व्यवहार से आहत होकर की हत्या ;
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में सोमेंद्र ने बताया कि उसके पिता चिनकू उसे पैसे नहीं देते थे। और न ही पुत्र की तरह व्यवहार करते थे। साथ ही उसके पुत्र की बीमारी में इलाज के लिए पैसे मांगने पर भी पिता ने इनकार कर दिया। इससे गुस्से में आकर उसने अपने एक किशोर सहयोगी के साथ मिलकर चिनकू की हत्या कर दी और उनके पास रखे एक लाख 48 हजार रुपये छिपा लिए।

About NW-Editor

Check Also

ड्रोन की दहशत से कांपा यूपी: अंधेरी रातों में उड़ती आफत, आखिर क्यों नींद छोड़ पहरेदारी को मजबूर लोग!

  यूपी वेस्ट के हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल जिले में लोगों की रात की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *