Breaking News

ग्रा. प. ए. की मासिक बैठक में संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी की पुण्यतिथि मानने को लेकर हुआ विचार मंथन, सौंपी गई जिम्मेदारी

 

फतेहपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्मृति शेष बाबू बालेश्वर लाल जी की आगामी 27 में को आयोजित होने वाली पुण्यतिथि को लेकर आज नगर के मोहल्ला खंभापुर के सथरियांव रोड स्थित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला इकाई कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार संस्थापक जी की पुण्यतिथि मनाने को लेकर विचार मंथन करके रूपरेखा तैयार की गई। संगठन के संस्थापक बाबू बालेश्वर जी की पुण्यतिथि मनाने को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव व संचालन वरिष्ठ महामंत्री जितेंद्र त्रिवेदी द्वारा किया गया। बैठक में आगामी 27 मई को बाबू बालेश्वर लाल जी की पुण्यतिथि को मनाने को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा शहर के नउवा बाग से लेकर राधा नगर तक यातायात की चरमराई हुई व्यवस्था को लेकर शीघ्र ही प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिलेगा। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों के हित में संगठन के पदाधिकारी द्वारा विचार विमर्श किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश आम सभा के सदस्य अमरजीत सिंह द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी की पुण्यतिथि आगामी 27 मई दिन मंगलवार को प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार आयोजित होना है। पुण्यतिथि कार्यक्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों के अतिरिक्त जनपद के पत्रकारों व साहित्यकारों को बाबू बालेश्वर लाल जी के सम्मान से सम्मानित करने की रूपरेखा से संबंधित विचार विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य रूप से केके तिवारी संजय कुमार मिश्रा, वेद प्रकाश, रोहित अग्रहरि, अनुराग पटेल, अजय प्रताप, महेश त्रिपाठी, विमल सिंह, प्रवेश सिंह, सत्यम सिंह, त्रिवेणी मिश्रा वरिष्ठ महामंत्री सुजान सिंह गौतम का आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

228 बच्चों को बांटी होम्योपैथिक दवा

– मौसमी बीमारियों से बचाव का अभियान चला रहे रेडक्रास चेयरमैन बच्चों को दवा वितरित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *