– भारतीय सेना जिंदाबाद, भारत माता की जय के लगाए गए नारे
– आपरेशन सिंदूर की सफलता पर नगर में तिरंगा यात्रा निकालते लोग।
बिंदकी, फतेहपुर। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान भारतीय सेना जिंदाबाद भारत माता की जय के नारे लगाए जा रहे थे। यात्रा के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर बिंदकी कस्बे में शुक्रवार की शाम को भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा नगर के रोडवेज बस स्टॉप परिसर से प्रारंभ हुई और गांधी चौराहा पहुंची। गांधी चौराहा से तिरंगा यात्रा तहसील रोड अस्पताल रोड होते हुए ललौली चौराहा पहुंचकर समाप्त हो गई। तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय भारत माता की जय भारतीय सेना जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। हाथों में लोग तिरंगा लिए हुए थे। इसके अलावा लोग हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिसमें विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे थे। आतंकवाद की तोड़ी कमर देखा हमने सिंदूर समर, नारी के स्वाभिमान में सेना है मैदान में, सेना ने दम झोंका है आतंकवाद को ठोका है, मारी चोट ठिकाने पर बम गिरे सब निशाने पर, दुनिया ने दम देखा है आतंकवाद ने झेला है, सिंदूर के सम्मान में भारत है मैदान में, मोदी सब बहनों का भाई है आदि स्लोगन तख्तियो में लिखे थे। इस मौके पर भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष बिदकी पूरन सिंह, जितेंद्र सिंह गौतम उर्फ जीतू, वीरेंद्र दुबे के अलावा अतुल द्विवेदी, बृजेश मिश्रा, सुल्तान सिंह, सुजीत उमराव, चंद्रिका प्रसाद उमराव, सौरभ बाजपेई, स्वाति ओमर, सोमवती निषाद, दीपिका ओमर, प्रांजल तिवारी, रजत गुप्ता, किशन सोनकर, आशीष कुमार, राजेश गुप्ता, रामसेवक, अखिलेश राज पाठक भी मौजूद रहे।
