यातायात माह नवंबर का शुभारंभ, दिलाई शपथ

– कार्यक्रम में एडीएम व एएसपी ने की शिरकत
– यातायात माह नवंबर के शुभारंभ पर कार्यक्रम को संबोधित करते एडीएम।
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देश में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माह नवंबर को यातायात माह मनाए जाने के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अवनीश त्रिपाठी एवं अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने तांबेश्वर व नदी चौराहे पर यातायात जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई और एनसीसी के छात्र-छात्राओं की यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यातायात जागरूकता कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा, क्षेत्राधिकारी यातायात बृजमोहन राय, निरीक्षक संभागीय परिवहन अधिकारी, समाजसेवी सुशील उमराव, व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, समाजसेवी अशोक तपस्वी, पूजा ट्रांसपोर्ट के दिनेश यादव आदि प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया लौह पुरूष का जन्मदिन

– बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने बालश्रम को खत्म करने की कही बात – …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *