Breaking News

“संभल मर्डर: बीवी की बेवफाई, पति की टुकड़ों में लाश और टैटू की गवाही की Inside Story “

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से सौरभ राजपूत हत्याकांड जैसा एक और हत्या का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, पत्नी ने अपने दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. इतना ही नहीं, हत्या के बाद उसने अपने पति के शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. सिर, धड़ और दोनों हाथों को काटकर अलग-अलग किया और फिर एक पॉलिथीन में भरकर घर से 800 मीटर दूर एक नाले के पास फेंक दिया.

तीनों ने कैसे की राहुल की हत्या?

बता दें कि तीनों पहले लोहे की रॉड से और जूते में कील ठोकने वाले हथौड़े से उसके सिर पर वार किए. इसके बाद ग्राइंडर से शव के कई टुकड़े कर दिए. वहीं, राहुल के धड़ और कटे हुए हाथ को घर से 800 मीटर दूर नाले में फेंका और सिर को रामघाट पर गंगा नदी में बहा दिया. इस दौरान आरोपियों ने राहुल के कपड़ों को भी जला दिया.

पत्नी ने खुद दर्ज कराई पति के गायब होने की रिपोर्ट

बता दें कि रूबी ने पति राहुल की हत्या करने के 6 दिन बाद पुलिस के पास जाकर अपने पति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. वहीं, 27 दिन बाद पुलिस ने नाले किनारे मिले पालिथीन बैग में सड़ा-गला आधा शव बरामद किया.

कटे हाथ पर बना था ‘राहुल’ नाम का टैटू

पुलिस ने जब बरामद हुए शव का पोस्टमार्टम कराया तो कटे हुए हाथ पर राहुल नाम का एक टैटू दिखाई दिया. जिसके बाद ही शव की पहचान राहुल के रूप में हुई. इसी दौरान पुलिस को पत्नी रूबी से हो रही पूछताछ पर भी शक हुआ और जब पुलिस ने उसके घर की छानबीन की तो लोहे की रॉड, तख्त और हीटर पर खून के धब्बे भी मिले.

रूबी ने कबूली दो बॉयफ्रेंड होने की बात

घटना के बाद जब पुलिस को रूबी पर शक हुआ तो उससे सख्ती से पूछताछ की गई. इस दौरान रूबी ने बताया कि उसका गौरव के साथ अफेयर है. उसने बताया कि 18 नवंबर 2025 की रात राहुल ने रूबी को बॉयफ्रेंड के साथ संबंध बनाते हुए पकड़ा था जिसके बाद राहुल ने उसके साथ मारपीट की और उसकी बेइज्जती की. रूबी ने पुलिस को बताया कि इसके बाद हमने राहुल पर जूते में कील ठोकने वाले हथौड़े से हमला कर दिया. राहुल के सिर पर हथौड़े और लोहे की रॉड से कई वार किए और फिर ग्राइंडर लाकर उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिए.

बेटी ने खोले कई गहरे राज

बता दें कि रूबी और राहुल के दो बच्चे भी हैं. बेटा 12 साल और बेटी 10 साल की है. वहीं, बेटी ने अपनी मां के कई गहरे राज खोले हैं. उसने पुलिस को बताया कि मम्मी पापा के बीच अक्सर लड़ाई होती थी. उसने बताया कि घर पर 3 लोग आते थे और मेरे लिए चॉकलेट भी लेकर आते थे. एक व्यक्ति कहता था कि बस कुछ महीने और फिर मैं ही तुम्हें अपने पास रखूंगा…तुम्हारे पापा बीच से हट जाएंगे. उसने आगे कहा, मेरी मां और जिसने भी मेरे पापा से साथ यह सब किया… उन सबकों फांसी मिलनी चाहिए.

About NW-Editor

Check Also

“संभल बारिश हादसा: खुले नाले में सिपाही और बच्ची की मौत”

इससे नाला नजर नहीं आ रहा था। देर रात सामने से आ रही गाड़ी को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *