Breaking News

जिला कारागार गोरखपुर का निरीक्षण, व्यवस्थाएं पाई गईं संतोषजनक, मूर्ति निर्माण इकाई का भी लिया गया जायजा

 

गोरखपुर। माननीय जनपद न्यायाधीश श्री राज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में शुक्रवार को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर श्रीमती सुचेता चौरसिया द्वारा जिला कारागार गोरखपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य कारागार में बंदियों को मिल रही सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करना रहा।

निरीक्षण के दौरान महिला बैरक, चक्र, अस्पताल, पाकशाला सहित कारागार परिसर की साफ-सफाई, स्वच्छता एवं अन्य व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया गया, जो संतोषजनक पाई गईं। इस अवसर पर बंदियों को सरकारी अधिवक्ता उपलब्ध कराए गए तथा उनके मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए प्रार्थना पत्र भी प्राप्त किए गए।

इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान कारागार परिसर में स्थित मूर्ति (प्रतिमा) निर्माण एवं भंडारण इकाई का भी जायजा लिया गया। अधिकारियों ने वहां रखी मूर्तियों, कच्चे माल एवं निर्माण से संबंधित कार्यों को देखा और नियमानुसार कार्य करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के समय प्रभारी जेल अधीक्षक अरुण कुमार कुशवाहा, जेलर नरेश कुमार, उप जेलर विजय कुमार, आदित्य कुमार जायसवाल, कृष्णा कुमारी, अमिता श्रीवास्तव सहित कारागार के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे

About NW-Editor

Check Also

“गर्लफ्रेंड से करनी थी शादी, पति ने बनाया पत्नी का अश्लील Video और मांगी 10 लाख फिरौती”

गोरखपुर से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *