फतेहपुर। सन् 2020 में थाना जहानाबाद में वरिष्ठ उप निरीक्षक पद में तैनात रहकर आनन्द पाल सिंह भदौरिया ने सेवा किया। स्थानांतरण बाद सुल्तानपुर घोष एवं कल्याणपुर में वरिष्ठ उप निरीक्षक तथा थाना गाज़ीपुर व ललौली में थानाध्यक्ष रहे और वर्तमान थानाध्यक्ष पद में कल्याणपुर थाना पर आनन्द पाल भदौरिया की वर्तमान नियुक्त है जिनको उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा उप निरीक्षक से निरीक्षक पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है। जिसका आदेश 30 दिसंबर 2023 को जारी हुआ है। जो अनुशासित,मृदभाषी होने के साथ- साथ जनता की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता मे रही है । ये जहां-जहां भी नियुक्त रहे हैं वहां- वहां इन्होंने अपनी अलग छाप छोड़ी है। प्रोन्नति की सूचना जैसे ही थाना स्टांप को हुई तो श्री भदौरिया को फूल मालाओं से लादकर स्वागत करते हुए मुंह मीठा कराया। साथ ही साथ शुभचिंतकों द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाई दी जा रही है।
Check Also
व्यापारी संवाद यात्रा निकाल अतिक्रमण को लेकर की वार्ता
– नाली के दोनों ओर पीछे रहकर व्यापार करने का आहवान – व्यापारी से वार्ता …
News Wani