– व्यापारी को रोली टीका लगाकर सम्मेलन के लिए आमंत्रित करते आयोजक।
खागा, फतेहपुर। आगामी दो फरवरी को नगर के पश्चिमी बाईपास स्थित यशराज रिसॉर्ट में आयोजित होने वाले विशाल हिन्दू सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर आज नगर में आयोजन समिति द्वारा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र की अगुवई में दुकान दुकान जाकर व्यापारियों को रोली टीका लगाकर आमंत्रित किया गया। साथ ही पत्रक भी बांटे गए। स्टीकर भी चिपकाए गए। आयोजन समिति के शिवचंद्र शुक्ल व प्रवीण पाण्डेय ने संयुक्त रूप से जानकारी दिया कि नगर में आगामी दो फरवरी को होने वाले विशाल हिन्दू सम्मेलन कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। नगर ही नहीं बल्कि क्षेत्र के लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है। उहोंने बताया कि आयोजन समिति के सभी सदस्य अलग-अलग टोलियों में घर घर जाकर कार्यक्रम के लिए युवा, महिलाएं, बुजुर्ग, व्यापारी वर्ग, अधिवक्ता, किसान सहित सभी नगरवासियों, क्षेत्रवासियों को आमंत्रित करने का काम कर रहे हैं। इस मौके पर रामविशाल नेता, अमिताभ शुक्ल भी शामिल रहे।

News Wani