जाफरगंज पुलिस ने आठ माह पहले मिले हत्यायुक्त युवती के शव की सुलझाई गुत्थी -शादी से मना करने पर प्रेमी ने हत्या कर जंगल में फेंका था युवती का शव -प्रेमी की माँ ने रची थी हत्या की साजिश, माँ-बेटे समेत तीन गिरफ्तार

फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र में सड़क किनारे आठ माह पूर्व मिले हत्यायुक्त युवती के शव की पुलिस ने शिनाख्त करते हुए घटना का खुलासा किया हैं। पुलिस ने माँ-बेटे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। एक आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, मृतका के कपडे, आधार कार्ड, हाइस्कूल की मार्कशीट और एक जोड़ी चांदी की पायल बरामद की हैं। पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते हुए एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि 12 अप्रैल 2023 को जाफरगंज थाना क्षेत्र के तेंदुली लाखीपुर सड़क किनारे एक अज्ञात युवती का शव पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे में लगी हुई थी। कड़ी मशक्कत के बाद थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह और उनकी टीम ने युवती की शिनाख्त शालू पुत्री श्रीराम रैदास निवासी टेनी खागा के रूप में की। शिनाख्त होने के बाद पुलिस टीम हत्या की जाँच में जुटी। जांच में सामने आया कि खागा कोतवाली के सवत निवासी दिवेश 2021 में टेनी गांव में लगे मेले में गया था जहां चाट के ठेले में दिवेश की मुलाक़ात शालू से हुई थी। मेले में लगातार तीन बार हुई मुलाक़ात में दोनों लोगों ने मोबाइल नबर का आदान प्रदान किया। इसके बाद दोनों लोगों के बीच बातचीत होने लगी। दोनों लोग एक दूसरे को प्रेम करने लगे। एसपी ने बताया कि अप्रैल 2021 में आरोपी दिवेश शालू को अपने साथ हरियाणा पानीपत में मजदूरी कर रहे अपने पिता दिनेश कुमार के यहाँ ले गया। वहां कुछ माह रहने के बाद आरोपी शालू को अपने बहनोई राम बाबू के पास लुधियाना ले गया। जहाँ दिवेश ने शालू से शादी के लिए दबाव बनाया। लेकिन शालू ने शादी से मना कर दिया। आरोपी ने अपनी माँ शांति देवी की रची साजिश के तहत बहनोई के साथ मिलकर शालू को ट्रेन से कानपुर आया। बस से सभी लोग मझिलगाँव बस अड्डे पर आए। इसके बाद एक किराये की बोलेरो से आरोपी दिवेश, माँ शांति, पिता दिनेश कुमार, बहनोई रामबाबू रैदास निवासी सुल्तानपुर घोष के साथ शालू को लेकर जाफ़रगंज थाना क्षेत्र के सुनसान इलाके तेंदुली लाखीपुर में आकर दिवेश और रामबाबू ने शालू की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। शव का अज्ञात में अंतिम संस्कार किया गया था। एसपी ने बताया की शालू के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई थी। पहले शव की शिनाख्त करने से भी मना कर दिया था। पुलिस टीम की कड़ी मेहनत के बाद परिजनों ने शव की पहचान की। थानाध्यक्ष सत्यपाल, उपनिरीक्षक शिव कुमार ने सोमवार को सवत से आरोपी दिवेश कुमार शांति देवी रामबाबू को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया की आरोपी दिनेश कुमार अभी फरार है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

About NW-Editor

Check Also

एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया वृक्षारोपण

फतेहपुर । एनसीसी कैडेट द्वारा किया गया वृक्षारोपण । छात्रों ने पर्यावरण को बचाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *