Breaking News

JEE Advanced 2025 की तारीख तय, 18 मई को देश भर में परीक्षा

 

लखनऊ: ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (JEE) एडवांस्ड Advanced 2025 की परीक्षा 18 मई को होनी है। 18 मई को होने वाली जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) की परीक्षा (exam) में लगभग 2 लाख 50 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। देश और विदेश के शहरों को मिलाकर कुल 224 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें 222 केंद्र देश के अलग-अलग राज्य में होंगे। इसके अलावा 2 परीक्षा केंद्र विदेश में रहेगा।

18 मई को होने वाली जेईई एडवांस्ड परीक्षा सभी केंद्रों पर 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे खत्म होगी। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02.30 में शुरू होकर शाम 05.30 खत्म होगी। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी।

जेईई एडवांस्ड पेपर पूरे 360 अंक का होता है, जिसमें 2 पेपर होते हैं। 180 अंक का हर पेपर होता है। हर पेपर में 3 भाग होता है. पहला फिजिक्स, दूसरा केमिस्ट्री और तीसरा गणित. जिसमें एक सही उत्तर पर आपको 3 अंक मिलते हैं और एक गलत उत्तर पर 1 नंबर की नेगेटिव मार्किंग होती है। दोनों पेपर में प्रश्न फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित से पूछे जाते हैं और दोनों पेपर के लिए कैंडिडेट्स को पूरे 3-3 घंटे दिए जाते हैं।

About NW-Editor

Check Also

RTE में रईसों की सेंध: यूपी में गरीबों के अधिकार पर अमीरों का कब्जा, विभाग भी कटघरे में

  – गरीब बच्चों के लिए बनी योजना में 1.5 लाख से नीचे की फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *