– पीड़ित ने थाने में दी तहरीर, मुकदमा दर्ज
– चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान।
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के मुहल्ला भिखारीपुर स्थित एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने पौने दो लाख रूपए की नकदी समेत जेवरात पार कर दिए। पड़ोसियों की सूचना पर पीड़ित घर पहुंचा और बिखरा सामान देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। भिखारीपुर मुहल्ला निवासी अमरचन्द्र मिश्र पुत्र स्व0 शिव गोविन्द प्रसाद ने राधानगर थाने में दी गई तहरीर में बताया कि तेईस अगस्त को वह अपने पुत्र व बहू से मिलने के लिए दिल्ली गया था। बुधवार को वह वापस फतेहपुर आ रहा था। तभी रास्ते में पड़ोसियों ने मोबाइल पर सूचना दिया कि घर का ताला टूटा है। पीड़ित ने तत्काल रिश्तेदारों को फोन करके घटना की सूचना दी। जिसके बाद रिश्तेदारों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। वह अपनी पत्नी के साथ घर आया और देखा कि कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था। एक लाख पचहत्तर हजार रूपए नकदी के साथ ही जेवरात गायब थे। पीड़ित ने राधानगर थाने में चोरी की तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
