Breaking News

“तेजू भैया की एंट्री से तेज़ हुआ JJD का विस्तार—बंगाल-UP में बदलेगी चुनावी हवा”

बिहार विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने वाले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी अपने उम्मीदवारों को उतारेगी. अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए तेज प्रताप यादव ने ये बातें कहीं.तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनकी पार्टी ने पूरे बिहार में सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया है. उनकी कोशिश ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने की है. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी अभी ऑफलाइन मोड में सदस्यता अभियान चला रही है. जल्द ही ऑनलाइन मोड में भी सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी, इसकी जानकारी मीडिया को दे दी जाएगीवहीं TV9 डिजिटल के साथ बातचीत करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनकी पार्टी आने वाले वक्त में पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों को उतारेगी. इन दोनों ही राज्यों के विधानसभा चुनाव में उनका मुद्दा स्थानीय मुद्दों से लेकर के एसआईआर और बेरोजगारी होगा. उनका यह भी कहना था कि बड़ी संख्या में लोग उनकी पार्टी से जुड़ना चाहते हैं.बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव की पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को उतारा था. खुद तेज प्रताप यादव भी महुआ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे. हालांकि उनको जीत नहीं मिल सकी थी. उन्हें 51 हजार से ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. वो तीसरे नंबर पर रहे थे. इस सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संजय कुमार सिंह ने हराया था.विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप की उम्मीदवारी के बाद यह सीट काफी चर्चा में रही थी. वो 2015 में यहां से विधायक चुने गए थे. हालांकि, इस बार हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें महज 35703 वोट मिले. इस सीट पर कुल 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. यहां पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान हुआ था.

About NW-Editor

Check Also

“कश्मीर में आतंकी अलर्ट के बाद सेना का बड़ा सर्च ऑपरेशन: श्रीनगर से जम्मू तक 80 गांवों में घर-घर तलाशी”

जम्मू-कश्मीर में आतंकी घुसपैठ की आशंकाओं के बीच सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा कदम उठाया है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *