अलीगढ़- जूस विक्रेता, ताला कारीगर, सफाई कर्मचारी के बाद अब ईंट भट्ठे पर चौकीदारी करने वाले अलीगढ़ में चंडौस के गांव चांदपुर निवासी राजकुमार सिंह को आयकर विभाग ने सवा दो करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। दिलचस्प बात यह है कि राजकुमार सिंह के पास पैन कार्ड ही नहीं है। स्मार्ट फोन नहीं है और आर्थिक स्थिति भी बेहद कमजोर है। इसके बाद भी राजकुमार के पैन कार्ड पर दिल्ली में बोगस फर्म बना कर करोड़ों रुपये का व्यापार किया जा रहा था।
राजकुमार सिंह ने बताया कि वह गभाना के वीरपुरा में एक ईंट भट्ठे पर चौकीदारी करता है। जिससे उसे पांच हजार रुपये महीने की आय होती है। उसके परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटी, दो बेटे हैं। पत्नी और बच्चे गांव में ही खेती किसानी व मजदूरी करने चले जाते हैं। जितने पैसे का उस पर नोटिस बताया जा रहा है उतना पैसा उसने जिंदगी में नहीं देखा। नोटिस मिलने के बाद परिवार परेशान है और पड़ोसी हैरान।