बांदा । विकास भवन के कनिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथों एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा। ₹10000 लेते रंगो हाथों लोक सहायक कर्मचारी हुआ गिरफ्तार। एन.एल.एम. योजना की सब्सिडी दिलाने के नाम पर लेता था रिश्वत। जसपुरा के रहने वाले मोहम्मद जैद की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई। बकरी फार्म हाउस में सब्सिडी दिलाने के नाम पर कनिष्ठ सहायक विकास कुमार लेता था घूष। एंटी करप्शन टीम ने आप कनेक्ट सहायक को किया गिरफ्तार। भ्रष्टाचार निरोधात्मक अधिनियम के तहत की कार्रवाई। मामला बांदा के विकास भवन सीवीओ कार्यालय का है।