कलमकार ने मुख्यमंत्री से लगाई जान माल सुरक्षा की गुहार

– पुकारी के भ्रष्ट दबंग प्रधान से उत्पीड़ित पत्रकार मयंक शुक्ला ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

बांदा। कलम के सिपाही ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर जान माल सुरक्षा की गुहार लगाई है। सीएम को भेजे पत्र में बताया है कि नरैनी ब्लाक की ग्राम पंचायत पुकारी के ग्राम प्रधान द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है आरोप है कि प्रधान द्वारा पत्रकार को लगातार धमकाया जा रहा है । बतलाते चलें कि उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के नरैनी ब्लाक की ग्राम पंचायत पुकारी के भ्रष्ट दबंग ग्राम प्रधान विजय मिश्रा से उत्पीड़ित पत्रकार मयंक शुक्ला ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पत्रकारों ‌की प्रतिष्ठा और जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की है।
उन्होंने अपने पत्र में मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि विकास कार्यों के नाम से किए जा रहे भारी घोटालों से सम्बन्धित खबरों का प्रकाशन करने पर मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जिला विकास अधिकारी द्वारा पुकारी के पंचायत सचिव विनय यादव को निलम्बित कर दिया गया जबकि ग्राम प्रधान विजय मिश्रा के विरुद्ध कार्यवाही लम्बित है। इसी कारण से वह उन्हें तरह तरह से डरा धमका रहा है और बदले की दुर्भावना से प्रतिष्ठा धूमिल करने व हतोत्साहित करने की गरज से उनके विरुद्ध नरैनी कोतवाली में झूठा मनगढ़न्त प्रार्थना पत्र भी दिया है जिस पर उन्होंने भी पुलिस व प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर प्रधान के झूठे मनगढ़न्त प्रार्थना पत्र को निरस्त करते हुए उसके विरुद्ध समुचित कार्रवाई की मांग की है। पत्रकार मयंक शुक्ला ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में यह भी कहा है कि शासन प्रशासन और लोकहित में कार्य कर रहे पत्रकारों के मान सम्मान व जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिएं ऐसे भ्रष्ट दबंग ग्राम प्रधानों के विरुद्ध अपने स्तर से त्वरित प्रभावी कार्रवाई करें ताकि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की गरिमा जीवन्त बनी रहे और इस दिशा मे उनके द्वारा की गई अभूतपूर्व घोषणा की सार्थकता परिलच्छित हो सके जिसमें यह उल्लिखित है कि पत्रकारों को परेशान करने वाले लोगों को 24 घंटे के अंदर जेल भेजा जाएगा जिनकी जमानत भी जल्दी नहीं होगी तथा भारी जुर्माना भी लगेगा!

About NW-Editor

Check Also

यातायात पुलिसकर्मी ने पेश की ईमानदारी की मिशाल 17 हजार रुपयों से भरे प्राप्त पर्स को मालिक को लौटाया

  बांदा। शुक्रवार को यातायात पुलिसकर्मी ने ड्यूटी के दौरान बाबूलाल चौराहे के पास प्राप्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *