Breaking News

कमल गुप्त ने पोस्टल असिस्टेंट बनकर जनपद का बढ़ाया मान

फतेहपुर। जनपद के बेटे कमल गुप्त ने पोस्ट ऑफिस विभाग में पोस्टल असिस्टेंट का पद पाकर जनपद और समाज का गौरव बढ़ाया। अखिल भारतीय दोसर वैश्य महासमिति के पदाधिकारियों ने उन्हें माला और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कमल गुप्त ने हेड पोस्ट ऑफिस में पोस्टल असिस्टेंट का पद भार ग्रहण किया है। जिससे समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। अखिल भारतीय दोसर वैश्य महासमिति के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में समाज के लोगों ने घर जाकर कमल गुप्त को अंग वस्त्र, माला और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कमल ने बताया कि इसके पूर्व उनकी प्रथम पोस्टिंग वर्ष 2022 सीजीएसटी कार्यालय में हो गई थी, जिसे दो वर्ष करने के बाद रिजाइन कर दिया था। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य बड़ा नहीं होता है, अगर मन से किया जाए तो सफलता निश्चित ही मिलती है। इस मौके पर महासमिति के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि बेटे ने जनपद के साथ-साथ समाज का भी गौरव बढ़ाया है। शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने वाले बच्चों को कमल की उपलब्धि से प्रेरणा मिलेगी। जिलाध्यक्ष नारायण बाबू ने कहा कि कमल के माता-पिता धन्य हैं जिन्होंने बेटे को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाकर इस मुकाम तक पहुंचाया है। इस मौके पर जिला संरक्षक संजय गुप्ता, संरक्षक अभिलाष जी गुप्ता आचार्य, संगठन मंत्री आनंद गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील गुप्ता फौजी, जिला संगठन मंत्री आनंद गुप्ता, साजन गुप्ता, सुधीर गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

पालिका ने अस्ती वार्ड में चलाया व्यापक सफाई अभियान

– सड़कों व गलियों से कूड़ा-कचरा हटाकर एंटी लार्वा का किया छिड़काव –  अस्ती वार्ड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *