Breaking News

‘ठग का ठग बना’ कानपूर का युवक, भूपेंद्र की चालाकी भरी कहानी!

कानपुर में प्राइवेट जॉब करने वाले भूपेंद्र सिंह ने साइबर ठग से ही 10 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। एक तरह से कहें तो साइबर ठग को ही ठग लिया। अब ठग गिड़गिड़ा रहा है कि मेरी नौकरी चली जाएगी, मुझे पैसे वापस कर दो। 6 मार्च, 2025 से साइबर ठग से भूपेंद्र की बातचीत हो रही है। कभी भूपेंद्र ने चेन गिरवी रखने का बहाना बनाया, कभी गोल्ड लोन और ब्याज की समस्या बताकर साइबर ठग से और रुपए मांगे। अभी भी साइबर ठग से बातचीत जारी है।

ऑफिस आए भूपेंद्र सिंह ने कहा- मुझे यकीन नहीं था कि साइबर ठग मुझे रुपए देगा, कॉल आई तो मैं घबरा गया। फिर मुझे साइबर जालसाजी के ऐड याद आने लगे। मैं थोड़ा थमा, सोचा और फिर कहानी गढ़नी शुरू कर दी। दोपहर 1 बजे मैं घर पर कुछ पढ़ रहा था। अचानक मेरे मोबाइल पर एक फोन आया। स्क्रीन पर पुलिस वाले की DP (डिसप्ले फोटो) लगी हुई थी। फोन उठाया तो भारी-भरकम आवाज में उसने कहा- तुम्हारे खिलाफ FIR हुई है। तुम पोर्न कंटेंट देखते हो। तुम्हारे मोबाइल के IMEI नंबर पर ट्रेस हुआ है। जिन वेबसाइट को देख रहे हो, वो बैन हैं।

मैंने डर कर फोन काट दिया। फोन दोबारा बजने लगा, मैंने फिर कॉल काट दी। फिर कॉल आई तो मैंने फोन उठाया, लेकिन एक मिनट तक चुप रहा। सोचा कि अब करना क्या है? फिर बातचीत शुरू की। मैंने ठग से कहा– सर, प्लीज…मैं आपके हाथ जोड़ता हूं। मुझे जेल मत भेजिए। बस यही से हमारे बीच बातचीत शुरू हो गई। उसने कहा- ठीक है, तुम स्टूडेंट हो, इसलिए तुम्हें सीधे अरेस्ट नहीं कर रहे हैं। मगर पेनल्टी तो भरनी पड़ेगी। 16000 रुपए, एक नंबर भेज रहा हूं, उसपर ट्रांसफर कर दो। मैंने कहा- थोड़ा समय दीजिए। अभी इतने पैसे नहीं हैं। फिर वो मेरे बारे में बातचीत करता रहा, कुछ देर के बाद कॉल कट गई।

सुबह करीब 11 बजे एक बार फिर जालसाज का कॉल आया। भूपेंद्र ने कहा- मैंने कहानी गढ़ना शुरू कर दी कि मेरे पास सोने की चेन है, वह एक सुनार के पास गिरवी है। उसे छुड़ाने के लिए 3 हजार रुपए की जरूरत है। मैं इस चेन को बेच दूं तो आपको पैसा मिल जाएगा। मुझे 3 हजार रुपए की जरूरत है। ये व्यवस्था आप कर दो, तो चेन को बेचकर 40 हजार रुपए मिल जाएंगे। मैं आपको रुपए भेज दूंगा।

इसके बाद ठग मुझे काफी देर तक धमकाता रहा, मगर मैं अपनी समस्याएं बताता रहा। इसके बाद साइबर ठग ने मेरे मोबाइल नंबर पर 3 हजार रुपए भेजे। करीब 2 घंटे बाद मैंने साइबर ठग के नंबर पर कॉल किया। बताया कि मैं सुनार के पास गया था। मगर वह कहता है कि तुम्हारे 3 हजार रुपए पर अब 500 रुपए का ब्याज भी चढ़ गया है। बिना वो चुकाए चेन वापस नहीं मिलेगी। इसके बाद साइबर ठग मेरे ऊपर झल्लाता रहा।

भूपेंद्र ने कहा- मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वो रुपए देगा। मगर 20 मिनट के बाद मेरे नंबर पर 500 रुपए और ट्रांसफर हो गए। अब मेरा कॉन्फिडेंस लेवल और बढ़ गया। मुझे लगा कि ये जालसाज मेरी कहानी में फंसता जा रहा है। अब इस कहानी को सही साबित करने के लिए मैंने अपने दोस्त शिवम विश्वकर्मा और अपनी पत्नी रिया सिंह को भी शामिल किया। रिया से कहा कि साइबर ठग के लिए मैं एक स्टूडेंट हूं। तो तुम मां बनकर उससे बात करो। कहो कि मेरे बेटे को छोड़ दो। कुछ ऐसा करिए कि वो जेल न जाए। वहीं शिवम से कहा कि तुम मेरे पिता बनकर बात करो।

भूपेंद्र ने कहा- मेरे माता–पिता का देहांत हो चुका है। मैंने पत्नी और दोस्त को माता-पिता बनाकर बात कराई। ये दोनों लोग भी बारी-बारी से साइबर ठग के सामने गिड़गिड़ाते रहे, ताकि पूरी कहानी उसे सच्ची लगे। मां बनी रिया ने साइबर ठग से कहा- ये पढ़ने वाला बच्चा है। इसके एग्जाम भी चल रहे हैं। प्लीज इसको जेल मत भेजिएगा। इस तरह से पूरा दिन बातों में फंसाए रहे। भूपेंद्र ने कहा- अब मेरी चेन वाली कहानी हल्की पड़ने लगी थी। साइबर ठग मेरे ऊपर रुपए ट्रांसफर करने का दबाव बनाने लगा। क्योंकि अब उसके रुपए भी फंस चुके थे।

तब मैंने नई कहानी गढ़ी। मैंने ठग से कहा कि आप चेन छोड़िए, वो सुनार बहुत नोटंकी बता रहा है। मैंने मां-पापा से छिपाकर सेफ से एक सोने का हार निकाल लिया है। जिसे मैं अपने दोस्त के जरिए गिरवी रखने जा रहा हूं। मैं 1.10 लाख रुपए का गोल्ड लोन लूंगा। ये पूरा पैसा आपको भेज दूंगा। अब ठग ने पूछा कि तुम्हारे पापा क्या काम करते हैं? मैंने कहा- वो प्रॉपर्टी डीलर हैं। बड़ी-बड़ी प्रॉपर्टियां बेचते और खरीदते हैं। वो महीने का 10 से 15 लाख कमा लेते हैं। इसके बाद जालसाज को लगने लगा कि ज्यादा बड़ी रकम मिल सकती है।

भूपेंद्र ने यहां तक कह दिया कि सारे पैसा आपको दे दूंगा। आप तो पुलिस के अफसर हैं। फिर जब मुझे जरूरत होगी, तब मैं आपसे हजार, दो हजार लेता रहूंगा। फिर से भूपेंद्र के पास साइबर ठग का फोन आया कि मेरे रुपए ट्रांसफर कर दो। तब मैंने गोल्ड लोन को लेकर एक बार फिर कहानी बनानी शुरू की। कहा कि मैं गोल्ड लोन लेने गया था। मगर बैंक में बैठे अधिकारियों ने मुझसे 3450 रुपए का फाइल चार्ज मांगे। मगर मेरे पास तो इतने रुपए नहीं थे। मैं बैंक से खाली हाथ लौट आया हूं। अब ठग को लगा कि इस तरह से हाथ से 1.10 लाख रुपए जा रहे हैं। उसने 4 हजार रुपए भेजे। ताकि मैं फाइल चार्ज डिपॉजिट कर सकूं।

About NW-Editor

Check Also

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब जिला कमेटी द्वारा पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर पत्रकार पर लगे फर्जी मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराने व पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने के संबंध में दिया ज्ञापन

कानपुर महानगर में नेशनल मीडिया प्रेस क्लब की जिला अध्यक्ष अमित कुमार व जिला महामंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *