– 36 वीं क्षेत्रीय खो-खो व वालीबाल प्रतियोगिता का दूसरा दिन
– प्रतियोगिता के दूसरे दिन हिस्सा लेते छात्र।
फतेहपुर। शहर के वीआईपी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में चल रही 36 वीं क्षेत्रीय खो-खो एवं वालीबाल खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र, क्षेत्रीय शारीरिक शिक्षण प्रमुख जगदीश सिंह, प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद, संभाग निरीक्षक शिवकरण एवं प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह ने चारों प्रांत से आई प्रतिभागी टीमों से परिचय किया। विभिन्न प्रांतों से आई टीमों के बीच खो-खो एवं वालीबाल के खेल हुए जिसमें केवल खो-खो के परिणाम ही प्राप्त हुए जिसमें तरुण वर्ग भैयाओ में प्रथम स्थान काशी प्रांत एवं द्वितीय स्थान अवध प्रांत का रहा। इसी प्रकार तरुण वर्ग बहनों में प्रथम स्थान काशी प्रांत एवं द्वितीय स्थान अवध प्रांत की बहनों का रहा। वालीबाल का निर्णय आज बारिश के कारण नहीं हो सका।
