गुजरात में अहमदाबाद के एक सरकारी अस्पताल ( Ahmedabad Civil Hospital ) में डॉक्टरों ने एक अनोखा ऑपरेशन किया। उन्होंने एक 7 साल के बच्चे के पेट से बालों का गुच्छा और जूते का फीता निकाला। बच्चे को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत थी। यह जानकारी अस्पताल के अधिकारियों ने रविवार को दी। ऑपरेशन के बाद अब बच्चे की हालत ठीक है। उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
अहमदाबाद के सरकारी सिविल अस्पताल के अधीक्षक राकेश जोशी ने बताया कि मध्य प्रदेश में रतलाम निवासी शुभम पिछले दो महीने से पेट दर्द, उल्टी आने और वजन घटने की समस्या से पीड़ित था। उन्होंने बताया कि लड़के की पहले पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के एक निजी अस्पताल में सर्जरी हुई थी लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिली। जोशी ने बताया कि अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती होने के बाद शुभम का ‘सीटी स्कैन’ और ‘एंडोस्कोपी’ कराई गई। इसमें उसके पेट में बालों का एक गुच्छा और जूते का फीता दिखाई दिया।