Breaking News

GNM/Paramedical एग्जाम फीस डेट में बदलाव, जानें नई डेडलाइन और डिटेल्स

 

लखनऊ:  नर्सिंग कॉलेज व पैरामेडिकल प्रशिक्षण केन्द्रों पर आगामी सितंबर माह में जीएनएम, एएनएम व पैरामेडिकल डिप्लोमा प्रशिक्षणों की होने वाली मुख्य परीक्षाओं के लिए समस्त अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। इसके लिए परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई तक निर्धारित की गयी है, शुल्क जमा न होने की स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।

यह निर्देश उप्र.स्टेट मेडिकल फैकल्टी के सचिव डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने शनिवार को जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि नर्सिंग कॉलेज व प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रथम वर्ष, दृतीय वर्ष व तृतीय वर्ष के छात्रों की मुख्य वार्षिक परीक्षाएं आगामी सितंबर माह में आयोजित होंगी। इसके लिए सभी छात्रों का परीक्षा शुल्क जमा करना अनिवार्य है, उक्त क्रम में निर्देश जारी किए गए हैं कि ऑन लाइन शुल्क जमा करने की अवधि 21 जून से 21 जुलाई 2025 निर्धारित है.

इसके बाद प्रवेश पत्र समेत परीक्षा की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। इसलिए परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए जरूरी है कि निर्धारित तिथि के अंदर शुल्क जमा कर दे। साथ ही सचिव ने बताया कि शुल्क यदि एनईएफटी व आरटीजीएस चालान के माध्यम से जमा करना हो तो 15 जुलाई शाम पांच बजे तक चालान माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा किया जाएगा।

About NW-Editor

Check Also

यूपी में छात्रवृत्ति का नया फॉर्मूला: अब हर सेमेस्टर के बाद… जाने मंत्रियों ने क्या बनाई नई रणनीति

  लखनऊ : समाज कल्याण विभाग विभिन्न विभागों की ओर से छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *