Breaking News

“कार एक्सीडेंट में वित्त मंत्रायल के अधिकारी की मौत, जानिए कौन सी धाराओं में दर्ज हुआ केस”

दिल्ली में रविवार की रात एक तेज रफ्तार BMW कार ने एक शख्स की जान ले ली। रविवार को दिल्ली में धौलाकुआं के पास एक बेकाबू कार ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मारी। बाइक चला रहे नवजोत सिंह की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। नवजोत वित्त मंत्रालय में सीनियर अधिकारी थे। पुलिस ने इस मामले में बयान दर्ज कर लिये हैं और सीसीटीवी देखकर जांच की जा रही है। अब इस बात की पूरी जानकारी भी सामने आ गई है कि नवजोत सिंह किस तरह से हादसे का शिकार हुए थे जिसमें उनकी जान चली गई। हादसे के बाद घटनास्थल का वीडियो भी सामने आया है।

कब और कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह नवजोत सिंह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर बंगला साहिब गुरुद्वारा गए थे। उसके बाद नवजोत सिंह और उनकी पत्नी कर्नाटक भवन गए जहां उन दोनों ने लंच किया। कर्नाटक भवन से लंच करके नवजोत सिंह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर अपने घर हरी नगर की तरफ जा रहे थे। तकरीबन 1:30 बजे के करीब नवजोत सिंह जब धौला कुआं क्रॉस करके दिल्ली कैंट की तरफ आगे बढ़े तो उसी दौरान पीछे से आ रही BMW कार ने नवजोत सिंह की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। मोटरसाइकिल पहले डिवाइडर से टकराई और उसके बाद बस से टकराई।

नवजोत की पत्नी भी बुरी तरह घायल

नवजोत सिंह वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी थे। बताया जा रहा है कि नवजोत को नजदीकी अस्पतालों में ले जाने के बजाय, जीटीबी नगर स्थित न्यूलाइफ अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया, जो दुर्घटनास्थल से 17 किलोमीटर दूर है। उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।

हादसे में शामिल BMW कार को जो महिला चला रही थी उसका नाम गगनदीप है। गगनदीप खुद भी नॉर्थ दिल्ली के अस्पताल में एडमिट है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में BNS- 281, BNS 105, BNS 125B, BNS- 238A के तहत FIR दर्ज की है। दिल्ली पुलिस ने बयान दर्ज कर के मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वाहनों को जब्त कर लिया गया है और अपराध टीम ने घटनास्थल की जांच की है। FSL टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

About SaniyaFTP

Check Also

”रोज़ की डिमांड से टूटी दुल्हन: आधी रात को उठाया ऐसा कदम कि कांप उठा परिवार, जाने क्या”

शादी में दो परिवारों का मेल होता है. शादी के बाद दुल्हनों के कई अरमान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *