Breaking News

बीजिंग में घटिया निर्माण का शिकार मासूम जानें: चीन में निर्माणाधीन पुल ढहा, 12 की दर्दनाक मौत

चीन के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में शुक्रवार देर रात एक बड़ी दुर्घटना हो गई। चीन में एक निर्माणाधीन रेलवे पुल के गिरने से कम से कम 12 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य अब भी लापता हैं। यह हादसा किंघई प्रांत में हुआ, जहां एक प्रमुख नदी पर रेलवे पुल का निर्माण कार्य चल रहा था। इससे चीन की निर्माण गुणवत्ता पर भी सवाल उठ खड़ा हुआ है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के मुताबिक यह हादसा रात करीब 3 बजे हुआ। तब पुल पर 16 श्रमिक काम कर रहे थे। इसी दौरान एक स्टील केबल टूट गया, जिससे काम कर रहे सभी श्रमिक पीली नदी (Yellow River) में गिर गए। शिन्हुआ द्वारा जारी तस्वीरों में पुल का एक बड़ा हिस्सा टूटा हुआ और नदी में लटका हुआ नजर आ रहा है। घुमावदार नीले रंग की मेहराब का एक प्रमुख हिस्सा गायब है और पुल का एक सिरा पूरी तरह झुका हुआ दिख रहा है, जो इस भीषण हादसे की गंभीरता को दर्शाता है।

हादसे के बाद बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया। नावों, हेलीकॉप्टरों और पानी के भीतर काम करने वाले रोबोटों की मदद से लापता मजदूरों की तलाश की जा रही है। अब तक 12 मजदूरों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 4 की खोज जारी है। अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य तेज गति से किया जा रहा है, लेकिन नदी की गहराई और तेज बहाव के कारण दिक्कतें आ रही हैं। ‘चाइना डेली’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह पुल 1.6 किलोमीटर लंबा है और नदी की सतह से लगभग 55 मीटर (180 फीट) ऊंचा है। यह पुल एक महत्वाकांक्षी रेल परियोजना का हिस्सा है, जिसे पश्चिमी चीन के दुर्गम क्षेत्रों को बाकी देश से जोड़ने के उद्देश्य से तैयार किया जा रहा था। अधिकारियों ने इस हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि केबल टूटने का कारण तकनीकी खामी थी या लापरवाही। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ितों के परिवारों को सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। (एपी)

About NW-Editor

Check Also

हमास ने किया सार्वजनिक फायरिंग: 8 लोग मारे गए, पट्टी बांधकर सड़क पर गोलियों से भुना, ‘अल्लाह-हू-अकबर’ नारे लगे

गाजा में हमास ने 8 लोगों को सड़क पर गोली मार दी। हमास ने इन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *