,सडी,म को ज्ञापन सौंपते कोटेदार।
फतेहपुर। रा”ान विक्रेताओं की समस्याओं को लेकर आॅल इ.िडयन फेयर प्राइस “ााॅप डीलर ,सोसि,”ान के बैनर तले कोटेदारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमं=ी को सात सू=ीय ज्ञापन भेजकर सभी मांÛों को पूरा कि, जाने की आवाज उठाई।
,सोसि,”ान के पदाधिकारियों ने सी,म भेजे Û, ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में फोन से फीडबैक लिया जा रहा है जिसमें कोटेदारों के विरोधियों के पास फोन जाने पर उल्टा-सीधा जवाब दिया जा रहा है। जिससे “ाो’ा.ा बढ़ रहा है। सरकार किसी भी ,क विभाÛ से जांच करा,। कोटेदारों का लाभां”ा खाद्यान्न पर 90 रूप, कुन्तल व चीनी पर 70 रूप, कुन्तल ही मिलता है। जबकि अन्य प्रदे”ाों में इससे ज्यादा लाभां”ा दिया जा रहा है। अन्य प्रदे”ाों की भांति यहां भी लाभां”ा दिया जा,। “ाासनादे”ा के अनुसार डोर स्टेप डिलीवरी Ûु.ावत्तायुक्त खाद्यान्न कोटे के दुकान पर पहुंचाकर दिया जा,। पूर्व का सभी बकाया भुÛतान किया जा,। कोटेदारों }ारा वितर.ा आनलाइन किया जा रहा है जबकि सत्यापन अधिकारी वितर.ा अधिकारी व वितर.ा प्रमा.ा प= व स्टाक रजिस्टर बंद किया जा,। पेपर लेस का आदे”ा दिया जा,। स्वयं सहायता समूह की दुकान संचालन के सभी जिम्मेदारी होती है। संचालक }ारा भाड़ा, बिजली बिल, मजदूरी भी दी जाती है। कमी”ान का पैसा संचालक के खाते में दिया जा,। ,मडी,म और आईसीडी,स के खाद्यान्न पर भी ,न,फ,स, खाद्यान्न की भांति कमी”ान प्रदान किया जा,। कोटेदारों का कहना रहा कि यदि मांÛे पूरी न की Ûई तो अÛस्त माह का वितर.ा प्रथम तीन दिन रोक दिया जा,Ûा। जिसकी जिम्मेदारी “ाासन व प्र”ाासन की होÛी। इस मौके पर निर्मोही उमे”ा =िवेदी, राजाराम, अतर सिंह, अरविन्द कुमार, विनोद कुमार, लल्लन सिंह, मनोज कुमार, श्रीनाराय.ा, Ûीता देवी भी मौजूद रहीं।
