Breaking News

“आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में लाखों श्रद्धालु हुए सनातन एकता पदयात्रा में शामिल”

वृंदावन: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में दिल्ली से प्रारंभ हुई सनातन एकता पदयात्रा रविवार सुबह अपने अंतिम पड़ाव वृंदावन के लिए रवाना हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित राधा माधव मंदिर से सुबह नौ बजे शुरू हुई इस पदयात्रा में लाखों सनातनियों की उपस्थिति ने माहौल को पूरी तरह आस्था और उत्साह से भर दिया। सड़कें केसरिया रंग में सराबोर नजर आईं और जयकारों की गूंज से वातावरण गुंजायमान रहा।

पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। हिंदुत्व की धारा को बल देते हुए संत, धर्माचार्य और बड़ी संख्या में अनुयायी आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ कदमताल करते आगे बढ़ते रहे। भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी पुलिस बल तैनात है ताकि पदयात्रा शांतिपूर्वक और व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ सके।

वहीं, पदयात्रा धीरे-धीरे वृंदावन की ओर बढ़ रही है, लेकिन चारधाम मंदिर के पास बनाए गए विशाल पंडाल में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। पंडाल में भीड़ लगातार बढ़ रही है और व्यवस्थाएं मजबूत की जा रही हैं। श्रद्धालुओं का उत्साह और आस्था इस बात का प्रमाण है कि यह पदयात्रा सनातन परंपरा और एकता का विशाल स्वरूप बन चुकी है।

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *