विजयीपुर, फतेहपुर। यमुना पट्टी मे बसा विकास खण्ड विजयीपुर के गुरुवल ग्राम पंचायत के महोली डेरा के किसान मोहन लाल का मेहनती बेटा चंद्र निषाद ने तीसरे नंबर मे 93.4ः अंक अर्जित कर अपने माता पिता सहित अपने गुरुजनो विद्यालय परिवार की कड़ी मेहनत सही शिक्षा आचरण को यह उपलब्धि मानी हैँ जिस पर सरस्वती विद्या मन्दिर खागा के प्रधानाचार्य ने मुँह मीठा करवा कर छात्र के उज्ववल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रेषित किया।

News Wani