Breaking News

मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त, 8 करोड़ की हाइड्रोपोनिक वीड के साथ 4 यात्री गिरफ्तार!

 

मुंबई कस्टम डिपार्टमेंट के एविएशन अधिकारियों ने 8 करोड़ रुपए की हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) जब्त की है। यह कार्रवाई 29 और 30 जुलाई को हुई। इसमें 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कस्टम ऑफिसर ने छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आई फ्लाइट नंबर वीजी760 से तीन संदिग्ध पैसेंजर्स को रोका था। इनके सामान की जांच के दौरान 1.990kg गांजा मिला, जिसकी बाजार में करीब 2 करोड़ रुपए की कीमत है। मुंबई एयरपोर्ट के ही एक दूसरे मामले में बैंकॉक की फ्लाइट नंबर 6E1060 से एक पैसेंजर के पास 6.22kg गांजा बरामद किया। इसकी बाजार कीमत 6 करोड़ रुपए है। दोनों मामलों ने एविएशन अधिकारियों ने 8 करोड़ की ड्रग्स जब्त की है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने इन गांजे के पैकेट्स को ट्रॉली बैग के अंदर काले और पारदर्शी वैक्यूम सील पैकेट्स में छिपा रखा था। सभी यात्रियों को NDPS धारा, 1985 के अंतर्गत अरेस्ट कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। करीब चार महीने पहले गुजरात में इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने 300 किलो ड्रग्स जब्त की थी, जिसकी कीमत करीब 1,800 करोड़ रुपए है। गुजरात एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) और कोस्ट गार्ड ने 12-13 अप्रैल की रात ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत पोरबंदर से 190 किमी दूर समुद्र से ड्रग्स की खेप को पकड़ा है।

About NW-Editor

Check Also

अंतरिक्ष में उड़ान भरेगा धरती का ‘डॉक्टर’! हर इंच का हाल बताएगा NISAR मिशन

नई दिल्ली: नासा-इसरो के महत्वाकांक्षी निसार मिशन के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. इसरो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *