Breaking News

राजस्थान में बड़ा रेल हादसा टला: गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में आग, सभी यात्री सुरक्षित

राजस्थान :  गरीब रथ एक्सप्रेस (12216) के इंजन में अचानक आग लग गई। हादसा शनिवार सुबह 3 बजे सेंदड़ा (ब्यावर) रेलवे स्टेशन से गुजरने के दौरान हुआ। आग लगने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। लोको पायलट को इंजन के दूसरे हिस्से में धुआं दिखाई दिया था। इसके बाद तुरंत ट्रेन को रोककर पैसेंजर्स को उतारा गया। हादसे की जानकारी तुरंत अजमेर में अधिकारियों को दी गई। वहीं, दूसरी ट्रेनों को कम स्पीड से निकाला गया।

किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई: प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आग संभवतः तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। रेलवे प्रवक्ता ने बताया- किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई। सभी को वैकल्पिक साधनों से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की। फिलहाल रेलवे प्रशासन इंजन को हटाकर ट्रैक को साफ कराने और यातायात को सामान्य करने की कोशिश में जुटा है।अधिकारियों के अनुसार रूट पूरी तरह बंद नहीं किया गया था। सुरक्षा की दृष्टि से कुछ ट्रेनों को स्पीड कम करके सेंदड़ा से निकाला गया था।

मुंबई-दिल्ली के बीच चलती है गरीब रथ: ये गरीब रथ मुंबई के बांद्रा और दिल्ली के सराय रोहिल्ला जंक्शन के बीच चलती है। रात करीब 11.30 बजे आबू रोड से रवाना होने के बाद सीधा सुबह 3.45 बजे अजमेर पहुंचती है। इस बीच ट्रेन को कोई ऑफिशियल स्टॉप नहीं है। सेंदड़ा स्टेशन से गुजरने के दौरान ट्रेन की स्पीड कम थी। इसलिए लोको पायलट ने जल्दी ही ट्रेन को रोक दिया। हादसे के दौरान ट्रेन में 500 से ज्यादा यात्री सवार थे। गनीमत रही कि आग इंजन से डिब्बों की ओर नहीं पहुंची।

About NW-Editor

Check Also

सड़क पर तांडव: नशे में उड़ती कार बनी चार परिवारों की तबाही की वजह

Baran News: राजस्थान के बारां जिले में नेशनल हाईवे-27 (NH-27) पर गजनपुरा गांव के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *