Breaking News

एलबीएस कॉलेज कोटपूतली: एडमिशन की तारीख 16 जुलाई तक बढ़ी

कोटपूतली स्थित राजकीय एलबीएस पीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए दस्तावेज सत्यापन और फीस जमा करने की तिथि बढ़ा दी गई है। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ने यह तिथि 16 जुलाई तक बढ़ाई है। प्राचार्य डॉ. आर.के. सिंह के अनुसार, कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग के लिए यह विस्तार दिया गया है। मुख्य और प्रतीक्षा सूची के सभी विद्यार्थियों को इस तिथि तक महाविद्यालय में आकर दस्तावेज सत्यापन कराना होगा। साथ ही ई-मित्र पर फीस जमा करना अनिवार्य है। समय सीमा में फीस नहीं जमा करने वाले छात्रों का नाम प्रवेश सूची से हटा दिया जाएगा। नोडल अधिकारी देशराज यादव ने आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी है। छात्रों को 10वीं और 12वीं की अंकतालिका, मूल टीसी, सीसी प्रमाण पत्र लाने होंगे। आरक्षित वर्ग के छात्रों को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। बोनस अंक के लिए संबंधित प्रमाण पत्र और ई-मित्र से डाउनलोड किया बधाई पत्र भी लाना होगा। सभी दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ स्वप्रमाणित छायाप्रति भी जरूरी है।    महाविद्यालय में लेट फीस का कोई प्रावधान नहीं है। इसलिए छात्रों को निर्धारित तिथि तक सभी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *