Breaking News

लाइव शूट ने छीनी सांसें! 22 साल का व्लॉगर बहा झरने में, मौत कैमरे में कैद

 

ओडिशा के कोरापुट जिले में डुडुमा झरने पर रील शूट करने पहुंचा युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। रील बनाने का शौक एक 22 वर्षीय यूट्यूबर को भारी पड़ गया. झरने पर एक वीडियो शूट करने के दौरान अचानक पानी की धारा तेज हुई और एक ही झटके में युवक को अपने साथ बहा ले गई. दिल दहला देने वाला यह हादसा ओडिशा के कोरापुट जिले में दुदुमा झरने पर हुआ. पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

घटना के 3 तस्वीरें…

तस्वीर 1: झरने में उतरा सागर एक चट्टान पर खड़ा हुआ। उसे बचाने की कोशिश करते लोग।
तस्वीर 1: झरने में उतरा सागर एक चट्टान पर खड़ा हुआ। उसे बचाने की कोशिश करते लोग।
तस्वीर 2: तेज बहाव के कारण सागर पानी में बह गया। उसके दोस्त चिल्लाते रहे।
तस्वीर 2: तेज बहाव के कारण सागर पानी में बह गया। उसके दोस्त चिल्लाते रहे।
तस्वीर 3: कुछ ही सेकेंड में सागर पानी के तेज बहाव में गायब हो गया।
तस्वीर 3: कुछ ही सेकेंड में सागर पानी के तेज बहाव में गायब हो गया।

गंजम जिले के बेरहामपुर का रहने वाला यूट्यूबर सागर टुडु दोस्त के साथ अपने चैनल के लिए डूडा झरने पर एक वीडियो फिल्माने गया था. दोनों ड्रोन कैमरे से खूबसूरत नजारों को कैद कर रहे थे. इसी बीच, सागर एक बड़े पत्थर पर खड़े होकर वीडियो शूट करने लगा. तभी मचाकुंडा डैम से अचानक पानी छोड़े जाने के कारण झरने में पानी का बहाव बहुत तेज हो गया, और उसमें युवक बह गया.

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि बहाव इतना तेज था कि यू्ट्यूबर को संभलने तक का मौका नहीं मिला और वह देखते ही देखते पानी की तेज धारा के साथ बह गया. इस दौरान उसका दोस्त और वहां मौजूद अन्य लोग उसे बचाने के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन पानी बहाव इतना तेज था कि कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया.

@viprabuddhi एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से यह वीडियो शेयर कर यूजर ने बताया कि वीडियो शूट करते समय 22 साल का यूट्यूबर कोरापुट के दुदुमा झरने में बह गया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर नेटिजन्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

अभी तक कोई सुराग नहीं

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. यूट्यूबर का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.

About NW-Editor

Check Also

“ट्रंप टैरिफ का असर: भारतीय व्यापारियों की कमर टूटी, रोज़गार पर बड़ा खतरा”

नई दिल्‍ली: अमेरिका भारत के झींगा किसानों और निर्यातकों के लिए सबसे बड़ा बाजार है। खरीदारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *