ओडिशा के कोरापुट जिले में डुडुमा झरने पर रील शूट करने पहुंचा युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। रील बनाने का शौक एक 22 वर्षीय यूट्यूबर को भारी पड़ गया. झरने पर एक वीडियो शूट करने के दौरान अचानक पानी की धारा तेज हुई और एक ही झटके में युवक को अपने साथ बहा ले गई. दिल दहला देने वाला यह हादसा ओडिशा के कोरापुट जिले में दुदुमा झरने पर हुआ. पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
घटना के 3 तस्वीरें…



गंजम जिले के बेरहामपुर का रहने वाला यूट्यूबर सागर टुडु दोस्त के साथ अपने चैनल के लिए डूडा झरने पर एक वीडियो फिल्माने गया था. दोनों ड्रोन कैमरे से खूबसूरत नजारों को कैद कर रहे थे. इसी बीच, सागर एक बड़े पत्थर पर खड़े होकर वीडियो शूट करने लगा. तभी मचाकुंडा डैम से अचानक पानी छोड़े जाने के कारण झरने में पानी का बहाव बहुत तेज हो गया, और उसमें युवक बह गया.
News Wani
