Breaking News

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बर्लिन पहुंचे: यूरोप में कांग्रेस नेताओं से करेंगे अहम मुलाकातें

नई दिल्ली/बर्लिन: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का जर्मनी के बर्लिन एयरपोर्ट पर भारतीय ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पांच दिन की इस जर्मनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी आज एक प्रमुख आईओसी कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वे यूरोप भर के आईओसी नेताओं से मिलेंगे। राहुल गांधी का स्वागत आईओसी टीमों ने माला पहनाकर किया और सभी उनके आगमन पर मुस्कुराते दिखे। यह कार्यक्रम कांग्रेस की वैश्विक पहुंच और गतिविधियों को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। आईओसी का कहना है कि राहुल गांधी भारतीय प्रवासी समुदाय को संबोधित करेंगे और यूरोप में पार्टी के विभिन्न अध्यक्षों के साथ एनआरआई मुद्दों और पार्टी की विचारधारा को फैलाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।

आईओसी ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा, “श्री राहुल गांधी जी का बर्लिन में स्वागत करना हमारे लिए सम्मान की बात है। यह कार्यक्रम यूरोप भर के भारतीय ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्षों को एक मंच पर लाएगा, जहां वे राहुल गांधी के साथ पार्टी को मजबूत करने, एनआरआई चिंताओं और आईओसी की भूमिका पर विशेष चर्चा करेंगे।” इस यात्रा की घोषणा संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान की गई थी, जिसे लेकर भाजपा नेताओं ने आलोचना की। भाजपा सांसद कंगना रानावत ने 10 दिसंबर को कहा कि उनकी लगातार यात्राओं के कारण विपक्षी पार्टी कमजोर हो रही है। उन्होंने तीखा हमला करते हुए कहा, “इस व्यक्ति में कोई substance और character की ताकत नहीं है।” वहीं, प्रियंका गांधी ने जर्मनी यात्रा का बचाव करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना आधा कार्यकाल विदेश में बिताते हैं, तो विपक्ष के नेता के विदेश भ्रमण पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं। राहुल गांधी की यह यात्रा 20 दिसंबर तक जारी रहेगी।

About NW-Editor

Check Also

घुसपैठ पर बड़ा ऐलान: शाह बोले– असम मॉडल पूरे देश में लागू होगा, हर घुसपैठिए को बाहर करेंगे

असम के नौगांव में सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बटाद्रवा पुनर्विकास परियोजना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *