– 14600 रूपए समेत तमंचा-कारतूस व लोडर बरामद
पुलिस टीम की गिरफ्त में लुटेरे।
फतेहपुर। लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्यों को इंटेलीजेंस विंग, एसओजी व सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर बकंधा भट्ठा के समीप से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूट के रूपए समेत तमंचा-कारतूस व लोडर बरामद किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।
सदर कोतवाली पुलिस एक नवंबर को पंजीकृत मु0अ0सं0 439/2025 धारा 309(4)/115(2)/352/351(2) बीएनएस में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी थी। इंटेलीजेंस विंग, एसओजी व सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीमें गश्त पर थी। तभी मुखबिर की सूचना पर लूट की घटना में शामिल अभियुक्तों सिजान जाफरी पुत्र साजिद जाफरी निवासी ग्राम अस्ती थाना कोतवाली व सुशील कुमार पुत्र दयाराम लोधी निवासी बड़ी बाजार खजुहा थाना बिन्दकी को बकंधा भट्ठा के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के पास से लूटा हुआ 14600 रुपए, एक तमंचा, दो कारतूस 315 बोर, एक मोबाइल व घटना में प्रयुक्त वाहन लोडर के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय, उपनिरीक्षक संतोष कुमार शुक्ल, अखिलेश यादव, अनीश शुक्ला, कांस्टेबल मंगला प्रसाद, बबलू, अनीश यादव, एसओजी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, शैलेन्द्र कुशवाहा, कांस्टेबल अमन सिंह, राहुल कुमार, अतुल त्रिपाठी, बृजेश पाल, अभिमन्यु पटेल, इंटेलीजेंस विंग प्रभारी विनोद मिश्रा, हेड कांस्टेबल मनोज मौर्या, कांस्टेबल विकास, राजकुमार, प्रमोद कुमार, जयप्रकाश, हरीश कुमार शामिल रहे।

News Wani