Breaking News

बमबेश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का हुआ जल अभिषेक

 

बांदा। केन कावड़ यात्रा के संयोजक अमित सेठ भोलू ने बताया बांदा की जीवनदयानी पवित्र केन नदी राजघाट आश्रम के पावन तट से पवित्र जल लेकर सभी कांवरिया भक्तों द्वारा भव्य शोभा यात्रा दीनदयाल नगर खुटला होते हुए छोटी बाजार कोतवाली रोड शंकर गुरु चौराहा से चौक बाजार होते हुए प्रकाश टॉकीज महेश्वरी देवी बालखंडी नाका कैलाश पुरी होते हुए बमबेश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक किया एवं सभी ने प्रसाद ग्रहण किया ।।शोभा यात्रा का जगह-जगह भक्त जनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।। भव्य कावड़ यात्रा में माता बहनों एवं छोटे-छोटे बच्चों अखंड हिंद फौज के बच्चे एवं बच्चियों एवं बांदा के प्रसिद्ध रमेश पाल जी के दिवारी के बच्चों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष मालती गुप्ता बासु संतोष गुप्ता संतु चंद्र मोहन बेदी जी अशोक कुमार ओमर राज किशोर सोनी जी कुलदीप नामदेव अंकित गुप्ता बासु देशराज सिंह जी विजय ओमर अशोक गुप्ता राजेश गुप्ता कुलदीप नामदेवअविनाश मिश्रा नईमनेता अमित गुप्ता पन्नालाल धुरिया प्रेम नारायण मौर्य राजकुमार गुप्ता राकेश रंजन रक्कू भैया आशीष गुप्ता राकेश गुप्ता दादू रामाश्रय गुप्ता पप्पू श्रीमती रीता गुप्ता श्रीमती शोभा गुप्ता जी श्री राम निषाद

About NW-Editor

Check Also

सिर्फ 450 रुपये के इनकार पर बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

  बांदा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 450 रुपये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *