Breaking News

लकड़ी फैक्ट्री में लगी आग: करोड़ों का नुकसान

अलवर के MIA में लकड़ी के एक्सपोर्ट पैलेट और बॉक्स बनाने वाली कुलदीप इंजीनियरिंग प्रालि फैक्ट्री में तड़के साढ़े 4 बजे आग लग गई। आग से एक पूरा प्लेटफॉर्म जलकर राख हो गया। करीब 8 दमकल गाड़ियों से कर्मचारियों ने 7 घंटे में आग पर काबू पाया।आग से फैक्ट्री में करीब 2 से ढाई करोड़ रुपए का नुकसान हो गया।

फैक्ट्री मैनेजर के अनुसार: कंपनी के दो प्लांट करीब-करीब राख हो गए। प्रारंभिक तौर पर आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।कंपनी के जीए ऑपरेशन मोहम्मद इनाम जिलानी ने बताया कि फैक्ट्री में एक्सपोर्ट पैलेट, बॉक्स बनाए जाते हैं। ये ऑटो इंडस्ट्री में जाते हैं। शनिवार तड़के करीब 5 बजे सूचना मिली कि प्लांट में आग लग गई। इसके बाद दमकल वाहन पहुंचने लगे। करीब 8 दमकलों ने आग को बुझाया है। लेकिन कंपनी में करीब दो से ढाई करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। कंपनी के मालिक रामकृपाल मुक्कड़ व दीपक हैं।दमकल टीम के सदस्य बुलीराम ने बताया कि आग बुझाने में सिविल डिफेंस, नगर निगम, अशोक लीलैंड व एमआईए की दो गाड़ियों ने मिलकर आग को बुझाया है। लेकिन आग से फैक्ट्री में मोटा नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण साफ नहीं आ सका है।

About NW-Editor

Check Also

”दरिंदगी की हदें पार: 9 साल की बच्ची से रेप, हत्या कर संदूक में किया बन्द, बदबू से खुला राज”

हनुमानगढ़: राजस्थान के हनुमानगढ़ में महज 9 साल की मासूम के साथ उसे रिश्तेदार ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *