बागपत: मंगलवार की सुबह अहेड़ा रेलवे हाल्ट पर प्रेमी युगल ने शामली से दिल्ली जा रही जनता एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी। इसकी सूचना पर पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक छात्रा की शिनाख्त हो गई है। शहर के एक कॉलेज से वह पढ़ाई कर रही थी। पुलिस युवक की शिनाख्त में जुटी है। अहेड़ा हाल्ट पर सिंह के समय एक युवक और एक युवती शामली से दिल्ली जाने वाली जानता एक्सप्रेस वे कूद गए। जिससे उनकी ट्रेन से काटकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंची और जाँच पड़ताल की। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। बताया कि मृतका नंगलाबड़ी गांव की रहने वाली है और एक कॉलेज में बीएड की पढ़ाई कर रही थी। बताया जाता है कि छात्रा सुबह घर से कॉलेज में पढ़ाई के लिए आई थी। हालांकि युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसकी शिनाख्त के लिए पुलिस जुटी है। जिस समय यह घटना हुई है उस दौरान वहाँ काफ़ी संख्या में यात्री खड़े थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों प्लेटफार्म पर खड़े थे और एक दूसरे के हाथ पकड़कर ट्रेन के आगे कूद गए। बताया कि ट्रेन की टक्कर लगते ही छात्रा ट्रैक पर दूसरी तरफ जाकर गिरी और गम्भीर रूप से घायल हो गई, जबकि ट्रेन के नीचे कटने से युवक की मौके पर हो मौत हो गई। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुट गई। छात्रा को लेकर अस्पताल में जाने लगे तो छात्रा की भी मौत हो गई। मृतका के परिवार वाले भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। जबकि युवक की शिनाख्त के प्रयास जारी है।