Breaking News

गंगा संरक्षण व पर्यावरण सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

– भिटौरा ब्लाक में गंगा गोष्ठी व ग्रीन चौपाल का हुआ आयोजन
– गंगा गोष्ठी व ग्रीन चौपाल में भाग लेते लोग।
फतेहपुर। जिला गंगा समिति व वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विकास खंड भिटौरा के गंगा ग्राम टांडा में गंगा गोष्ठी एवं ग्रीन चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन के जिला कोऑर्डिनेटर विश्वनाथ त्रिपाठी, जिला परियोजना अधिकारी (जिला गंगा समिति) ज्ञान प्रकाश तिवारी, वन विभाग से वन दरोगा अवधेश, बृजेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। गोष्ठी में ग्रामीणों को गंगा संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। वक्ताओं ने बताया कि गंगा तटवर्ती क्षेत्रों में जलीय जीवों के शिकार पर रोक, वृक्षारोपण के महत्व और नदी स्वच्छता के प्रति सजग रहना अत्यंत आवश्यक है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ जल और स्वच्छ पर्यावरण प्राप्त हो सके। ग्रीन चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी देकर आमजन को सरकारी योजनाओं से प्रत्यक्ष लाभ दिलाना है। स्वच्छ भारत मिशन के जिला कोऑर्डिनेटर विश्वनाथ त्रिपाठी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है। स्वच्छता न केवल हमारे समाज और पर्यावरण को स्वच्छ रखती है बल्कि बीमारियों से भी बचाव करती है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि आगामी दीपावली पर घरों की सफाई से निकलने वाले कचरे को एकत्र कर भेजने का संकल्प लें। गोष्ठी में उपस्थित ग्रामीणों ने अपने विचार भी रखे। गंगा संरक्षण के प्रति संकल्प शपथ ली। कार्यक्रम का समापन गंगा शपथ के साथ किया गया।

About SaniyaFTP

Check Also

60 बुजुर्गों का दल बागेश्वर धाम यात्रा रवाना

– युवा श्रवण कुमार बन करा रहे निर्धन बुजुर्गों को तीर्थयात्राएं – बागेश्वर धाम यात्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *