Breaking News

महारानी अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी कार्यशाला आयोजित

 

फतेहपुर। महारानी अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी वर्ष पर जेल रोड स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यशाला आयोजित हुई, जिसमें केन्द्र व प्रदेश संगठन द्वारा निर्देशित अभियान की जिलास्तरीय तैयारियों पर चर्चा हुई। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय द्वारा जिम्मेदारी सौंपते हुए अहिल्याबाई होलकर के जीवनकाल के प्रमुख विन्दुओं पर प्रकाश डाला गया, उन्होंने बताया कि वह न्याय की प्रतिमूर्ति थी, उनके पुत्र माले राव के रथ से एक गाय का बछड़ा घायल हो गया और उसकी मृत्यु हो गई, लोगों से जानकारी पर वह रथ पर बैठ अपने बेटे को दण्ड देने के लिए स्वयं निकली लेकिन पुत्र माले राव और रथ के बीच वही गाय आ गई जिस गाय के बछड़े को उनके पुत्र के रथ ने कुचला था, उसके द्वारा लोककल्याण को लेकर कुएं, बावड़ी के साथ ही सड़कों व छाया के लिए वृहद रूप से वृक्षारोपण कार्य अनवरत किया जाता था, वहीं भूमि विवादों को समाप्त करने को लेकर खसरा व्यवस्था को चलाया गया, उनके द्वारा धर्म रक्षा को लेकर काशी विष्वनाथ मंदिर, बैजनाथ धाम, कालेष्वर महादेव मंदिर सहित देशभर में मन्दिरों का जीर्णाेद्धार कराया गया, लोकमाता द्वारा तत्कालीन सामाजिक कुरीतियां सतीप्रथा का खुलकर विरोध किया गया, उक्तरोक्त विचारों को आधार बनाकर आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लगातार देश को आगे बढ़ाने को लेकर लोककल्याण के कार्य किये जा रहे हैं, संगठन द्वारा आगामी 21 मई से 31 मई के मध्य विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पुण्यश्लोक महारानी अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी वर्ष को मनाते हुए उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाया जायेगा, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने कहा कि देश में आज नारी शक्ति का सम्मान बढ़ाने को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में सहभागी बनाया जा रहा है, हमें गर्व है कि आतंक को बढ़ाने वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान को सबक सिखाने में हमारी मातृशक्ति सबसे आगे थीं। सम्पूर्ण अभियान जिला संयोजक पुष्पराज पटेल, अभियान सहसंयोजक की जिम्मेदारी क्रमशः अर्चना त्रिपाठी, रेखा मिश्रा, ज्योति प्रवीण, रेखा सरोज व मीडिया की जिम्मेदारी मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह, विवेक श्रीवास्तव, सोशल मीडिया की जिम्मेदारी सिद्धार्थ दीक्षित को सौंपी गई, कार्यक्रम में उदय लोधी, नीरज सिंह, ज्ञानेंद्र सचान, विकास पासवान, विनोद गौतम, सुनीता गुप्ता, अपर्णा सिंह, शुशीला मौर्या, पुष्पा पासवान, देवराज सिंह,नीरज सेंगर, ज्ञानचन्द्र केशरवानी, कमलेश योगी, सुमित द्विवेदी, पवन मिश्रा, स्वरूप राज सिंह जूली, मनोज मिश्रा, ओमप्रकाश पाल, मनोज गांधी, अमित शिवहरे, अभिषेक श्रीवास्तव पवन साहू, राजूपाल बिलंदा, सुरेन्द्र सोनकर, जितेन्द्र सिंह गौतम सहित जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारी उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

पुलिस मुठभेड़ में एक गोकश घायल, दूसरा फरार

  फतेहपुर। एसओजी और खागा पुलिस की कुम्भीपुर में चेकिंग के दौरान गोकश से मुठभेड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *