– राज्यमंत्री ने विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ की तैयारियों की समीक्षा
– जनपद को मिला 5138300 पौध लगाने का लक्ष्य
-विकास भवन सभागार में अधिकारियों संग बैठक करतीं राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला।
फतेहपुर। वृक्षारोपण महाभियान को सफल बनाने के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विधायक आयाह शाह विकास गुप्ता, नोडल अधिकारी चैत्रा बी0, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने शिरकत की। राज्यमंत्री ने अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद में तैयार की गई कार्य योजना की विस्तृत समीक्षा कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रभागीय निदेशक जीडी मिश्रा ने बताया कि वृक्षारोपण का लक्ष्य 5138300 है। जिसमें वन विभाग को 10.17 लाख, 24 अन्य विभागों को 41.21 लाख पौधों को रोपित करने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। जिसके सापेक्ष गड्ढे खोदान, नर्सरी में पौध तैयार की कार्यवाही पूरी करने के साथ ही पौधरोपण स्थलों तक पौधे पहुंचाने का प्रबंध कर लिया गया है। राज्यमंत्री ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एक पेड़ मां के नाम-2.0 की थीम को सफल बनाने के लिए हम सबको एक साथ मिलकर इस अभियान को जन आंदोलन का रुप देते हुए पौधरोपित कर उनका संरक्षण भी करें क्योंकि वृक्षारोपण की यह थीम मां के नाम है। अपनी-अपनी माताओं का सम्मान देते हुए एक पौधा धरती मां को अवश्य समर्पित करें, और उसकी देखभाल अवश्य करें। जिससे वातावरण शुद्ध होगा और हमें प्रदूषण से भी निजात मिलेगी। नोडल अधिकारी चैत्रा बी0 ने कहा कि शासन की मंशानुरूप पौधो का रोपण भी कराया जाए और उनका संरक्षण का भी प्रबंध किया जाए। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एक संवेदनशील विषय है इसके संबंध में नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है क्योंकि जागरूकता के आधार पर ही हम पर्यावरण संरक्षण कर सकते हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), अपर जिलाधिकारी न्यायिक, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपायुक्त उद्योग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जनप्रतिनिधियों सहित संबंधित उपस्थित रहे।
