राजस्थान के बाड़मेर में हो रही स्टेट ओपन की बारहवीं की परीक्षा में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली है। यहां एक लड़की को दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है। यह लड़की अपनी मौसी की जगह परीक्षा में बैठी थी। हालांकि, एडमिट कार्ड की जांच के दौरान मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद केंद्र अधीक्षक ने पुलिस को बुलाकर इस डमी परीक्षार्थी को सौंप दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, बाड़मेर के रामूबाई स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को स्टेट ओपन की परीक्षा हो रही थी। इसी दौरान 12वीं का पेपर देने आई इस लड़की को पकड़ा गया। दरअसल, परीक्षा शुरू होने के 20 मिनट बाद परीक्षा केंद्र पर पहुंची इस लड़की को देखकर शक हुआ। इसके बाद उसके एडमिट कार्ड की जांच की गई। पता चला कि एडमिट कार्ड पर लगी फोटो एक बहुत बूढ़ी महिला की है।
लड़की ने दो पेपर दिए थे
साथ ही, लड़की काफी छोटी लग रही थी। इस संबंध में जब सख्ती दिखाई गई तो लड़की ने बताया कि वह अपनी मौसी की जगह पेपर दे रही थी। उसने बताया कि वह पहले दो पेपर सफलतापूर्वक दे चुकी है और गुरुवार को तीसरा पेपर देने आई थी। इस खुलासे के बाद केंद्र अधीक्षक ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस डमी अभ्यर्थी को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में पुलिस ने पंजीकृत अभ्यर्थी तुगी देवी पत्नी डूंगराराम निवासी डुगरों का तला के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है।
ऐसे पकड़ी गई
जानकारी के अनुसार पेपर शुरू हो चुका था, लेकिन डमी अभ्यर्थी करीब 20 मिनट देरी से आई। ऐसे में उससे जांच के लिए उसका आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज लिए गए। इस दौरान पता चला कि प्रवेश पत्र पर लगी फोटो इस बालिका से बड़ी उम्र की महिला की है। संदेह होने पर कक्ष निरीक्षक ने केंद्र अधीक्षक को सूचना दी। इसके बाद जांच की गई तो पूरा मामला सामने आया। इसके बाद केंद्र अधीक्षक शोभा दवे ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार डमी अभ्यर्थी की पहचान देऊ पुत्री रूपाराम निवासी रत्तासर के रूप में हुई है।